जयपुर. राजधानी जयपुर में जल्द ही नए चार पुलिस थाने खोले जाने हैं. जिसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट में घोषणा कर चुके हैं. नए पुलिस थानों को लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारी सर्वे करवा रहे हैं.
सर्वे के दौरान इस चीज का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि जिन क्षेत्रों में नए पुलिस थाने खुलने हैं वहां की जनता को किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही नए पुलिस थानों का जो क्षेत्राधिकार रहेगा उसे लेकर सर्वे कर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से बजट में राजधानी जयपुर में चार नए पुलिस थाने खोलने की घोषणा की गई है. राजधानी जयपुर में 4 नए पुलिस थाने जयसिंहपुरा खोर थाना, एयरपोर्ट थाना, एसएमएस थाना और दौलतपुरा थाना खोला जाना है. जिसको लेकर सर्वे किया जा रहा है. जयसिंहपुरा खोर थाना क्षेत्र में ब्रह्मपुरी, आमेर और कानोता थाने का कुछ क्षेत्र आ रहा है.
इसके साथ ही इस नए थाना क्षेत्र में पहाड़ और जंगल का क्षेत्र भी आएगा. वहीं क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या इन क्षेत्र में रहने वाले अनआईडेंटिफाइड लोग हैं. इन तमाम चीजों को ध्यान में रखकर ही सर्वे किया जा रहा है और रिपोर्ट तैयार की जा रही है.
पढ़ें- भरतपुर में आदिवासी महिला से हथियार की नोक पर दुष्कर्म
वहीं एयरपोर्ट की सुरक्षा को देखते हुए एयरपोर्ट थाना खोला जा रहा है जिसमें सांगानेर, प्रताप नगर और जवाहर सर्किल थाने का कुछ क्षेत्र आ रहा है. इसी प्रकार से एसएमएस अस्पताल की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए एसएमएस थाना खोला जा रहा है. जिसमें अशोक नगर और मोती डूंगरी थाने का क्षेत्र आ रहा है. एसएमएस थाना खोले जाने पर एसएमएस ट्रामा सेंटर, मेडिकल कॉलेज और हॉस्टल एक ही थाना क्षेत्र में आ सकेगा.
इसी प्रकार से दौलतपुरा थाना खोला जा रहा है जिसमें हरमाड़ा, आमेर, चंदवाजी और सामोद थाने का कुछ क्षेत्र आ रहा है. यह थाना जयपुर दिल्ली हाईवे को कवर करते हुए संचालित किया जाना है.
इन तमाम चीजों को ध्यान में रखते हुए सर्वे पूरा होने के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर गृह विभाग को भेजी जाएगी. रिपोर्ट के आधार पर ही नए थाने खोले जाने को लेकर राशि पारित की जाएगी और उसके साथ ही नए स्टाफ के लिए नवीन पद सृजित किए जाएंगे.