जयपुर. प्रदेश के युवाओं को आंत्रप्रेन्योर बनने का मौका मिलेगा. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से सरकारी योजनाओं के तहत प्रदेश के 45 विद्यार्थियों को 3 से 6 माह तक की इंटर्नशिप दी जा रही है.
बता दें कि इसके लिए मंगलवार को बिड़ला सभागार में विद्यार्थियों के साक्षात्कार लिए गए. इंटर्नशिप के लिए जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा सहित अन्य जिलों के करीब 100 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था. जिसमें से बायो टेक्नोलॉजी, स्टार्टअप, रिमोट सेन्सिंग, आर्टिफिशियल इंटलीजेन्स, नैनो टेक्नोलॉजी, कृषि, पर्यावरण और क्लाइमेंट चेंज, बौद्धिक संपदा का अधिकार, इंटरनेंट ऑफ थिग्ंस जैसे प्रोजेक्ट के माध्यम से विद्यार्थी सरकारी योजनाओं के ऊपर इंटर्नशिप करेंगे.
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की शासन सचिव मुग्धा सिन्हा ने कहा कि इंटर्नशिप के लिए 45 विद्यार्थियों का चयन प्रत्येक स्तर पर पारदर्शिता के साथ किया जाएगा. उन्होंने बताया कि दो दिन के भीतर चयनित विद्यार्थियों की सूची विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. इस प्लेटफार्म के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सरकार की कार्यप्रणाली के बारे में पता चल पाएगा. इस पोर्टल से स्टुडेंट सरकार के विजन और किये जा रहे कार्यो के बारे में अवगत होंगे.
यह भी पढे़ं. निकाय चुनाव 2019: सांसद पुत्री का पार्षद का टिकट फाइनल, सभापति पद की हैं बड़ी दावेदार
साथ ही इंटर्नशिप पूरी होने पर विभाग की ओर से चयनित विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया जायेगा. जिससे जब भी स्टुडेंट शिक्षा पूरी कर नौकरी के लिए आवेदन करे तो उसमें सरकार के साथ कार्य करने का अनुभव उनके लिए महत्वपूर्ण साबित हो.