जयपुर. प्रदेश के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले जा रहे राजस्थान और गुजरात के बीच रणजी मुकाबला बेनतीजा रहा. राजस्थान ने गुजरात पर पहली पारी में बढ़त बनाई तो ऐसे में बढ़त के आधार पर राजस्थान को 3 अंक मिले.
वहीं गुजरात के खाते में 1 अंक आया. गुजरात की पहली पारी 325 रनों के मुकाबले में राजस्थान ने अपनी पहली पारी में 360 रन बनाए. राजस्थान की ओर से अशोक मेनारिया ने शानदार शतक लगाया. अशोक मेनारिया ने 119 रनों की पारी खेली और वे नॉट आउट रहे. गुजरात ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए.
पढ़ेंः निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी है कि वो समय पर चुनाव करवाएः सचिन पायलट
गुजरात की ओर से दूसरी पारी में पीके पांचाल और समित गोहिल ने शतक लगाया. पीके पांचाल ने 105 और समित गोहिल ने 100 रनों की पारियां खेली और आखिर में मुकाबला ड्रॉ रहा. पिछले तीन मुकाबलों में हार के बाद राजस्थान में पहली बार मुकाबला ड्रॉ करवाया और 3 अंक हासिल किए.