ETV Bharat / city

दूदू में बलाई समाज के नवनिर्वाचित सरपंच किए गए सम्मानित - नवनिर्वाचित सरपंचों का सम्मान

जयपुर के दूदू में रविवार को राजस्थान मेघवंश बलाई महासभा की ओर से जिले के नवनिर्वाचित बलाई समाज के सरपंचों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान सरपंचों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष हनुमान प्रसाद भाटिया, यूथ अध्यक्ष दूधमल बलाई अन्य लोग शामिल रहे.

rajasthan news, jaipur news
दूदू में बलाई समाज के नवनिर्वाचित सरपंचों का हुआ सम्मान
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 8:20 PM IST

Updated : Oct 26, 2020, 7:35 AM IST

दूदू (जयपुर). कस्बे के समीप खीवन जी महाराज मंदिर परिसर में रविवार को राजस्थान मेघवंश बलाई महासभा की ओर से जिले के नवनिर्वाचित बलाई समाज के सरपंचों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जहां पर मेघवंश बलाई महासभा के प्रदेशाध्यक्ष मनीष देवंदा की अध्यक्षता में सरपंचों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया.

बलाई समाज के नवनिर्वाचित सरपंचों का सम्मान, देखें VIDEO

इस दौरान महासभा के मनीष देवंदा ने नवनिर्वाचित सरपंचों से कहा कि जिस तरह जनता ने आप सभी सरपंचों पर विश्वास जताकर सरपंच की सीट पर बैठाया है, उसी विश्वास के साथ सभी वर्गों में बिना भेदभाव के साथ गांव का विकास कराएं. आप सभी को केवल सरपंच पद तक ही सीमित नहीं रहना है. 5 साल बाद फिर किसी ना किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़कर जनता की सेवा करनी है.

पढ़ें- विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों ने किया प्रदर्शन, नियमितीकरण की मांग

इस दौरान संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष हनुमान प्रसाद भाटिया, यूथ अध्यक्ष दूधमल बलाई, खेमचंद वर्मा, आकोदा सरपंच पुष्पा मेघवाल, रेनवाल मांजी सरपंच संजय बुनकर, दूदू सरपंच प्रतिनिधि कैलाश जाट, हरसोली सरपंच माधोराम बलाई, चेनपुरा सरपंच कमला देवी, सीतारामपुरा सरपंच हरिराम, जालसू की हरदतपुरा भगवान सहाय, आईदान का बास सरपंच यतीश वर्मा, जोरपुरा सुन्दरियावस सरपंच कजोड़ मल, सिरोही कलां पांची देवी और पोखरमल, कैलाश तंवर, हरजीराम सोडा, सूरज मल मकरानिया, मोहन क्लानिया, कैलाश चंद बुनकर राजेश रिया, रामदेव मेव सहित कई जनप्रतिनिधि और संस्था के कई लोग मौजूद रहे.

दूदू (जयपुर). कस्बे के समीप खीवन जी महाराज मंदिर परिसर में रविवार को राजस्थान मेघवंश बलाई महासभा की ओर से जिले के नवनिर्वाचित बलाई समाज के सरपंचों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जहां पर मेघवंश बलाई महासभा के प्रदेशाध्यक्ष मनीष देवंदा की अध्यक्षता में सरपंचों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया.

बलाई समाज के नवनिर्वाचित सरपंचों का सम्मान, देखें VIDEO

इस दौरान महासभा के मनीष देवंदा ने नवनिर्वाचित सरपंचों से कहा कि जिस तरह जनता ने आप सभी सरपंचों पर विश्वास जताकर सरपंच की सीट पर बैठाया है, उसी विश्वास के साथ सभी वर्गों में बिना भेदभाव के साथ गांव का विकास कराएं. आप सभी को केवल सरपंच पद तक ही सीमित नहीं रहना है. 5 साल बाद फिर किसी ना किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़कर जनता की सेवा करनी है.

पढ़ें- विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों ने किया प्रदर्शन, नियमितीकरण की मांग

इस दौरान संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष हनुमान प्रसाद भाटिया, यूथ अध्यक्ष दूधमल बलाई, खेमचंद वर्मा, आकोदा सरपंच पुष्पा मेघवाल, रेनवाल मांजी सरपंच संजय बुनकर, दूदू सरपंच प्रतिनिधि कैलाश जाट, हरसोली सरपंच माधोराम बलाई, चेनपुरा सरपंच कमला देवी, सीतारामपुरा सरपंच हरिराम, जालसू की हरदतपुरा भगवान सहाय, आईदान का बास सरपंच यतीश वर्मा, जोरपुरा सुन्दरियावस सरपंच कजोड़ मल, सिरोही कलां पांची देवी और पोखरमल, कैलाश तंवर, हरजीराम सोडा, सूरज मल मकरानिया, मोहन क्लानिया, कैलाश चंद बुनकर राजेश रिया, रामदेव मेव सहित कई जनप्रतिनिधि और संस्था के कई लोग मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 26, 2020, 7:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.