जयपुर. राजधानी के गलता गेट थाना इलाके में देर रात उपद्रवियों ने वाहनों पर पथराव किया और लोगों के साथ मारपीट कर उनका सामान लूट लिया. जैसे -तैसे पीड़ित पुलिस के पास पहुंचे. उपजे बवाल के बाद फिलहाल अब मौके पर शांति कायम है. मौके पर पुलिस का भारी जाब्ता तैनात किया गया है और इसके साथ ही पुलिस के आला अधिकारी लोगों से समझाइश में लगे हुए हैं.
बता दें कि जिस तरह से देर रात को समुदाय विशेष के लोगों द्वारा वाहनों पर पथराव कर लोगों के साथ मारपीट की गई. उसको लेकर स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है. देर रात उपद्रवियों ने ना केवल वाहनों पर पथराव कर तोड़फोड़ की बल्कि वहां से गुजर रहे लोगों को झुंड बनाकर घेरा और उनके साथ मारपीट कर उनका सामान भी लूट लिया.
पढ़ें. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा खोलेगी अपने पत्ते
घटना का शिकार हुए एक पीड़ित ने बताया कि वह मंदिर से दर्शन कर वापस घर लौट रहा था. तभी ईदगाह के पास झुंड में आए उपद्रवियों ने उसे घेर कर रोका. उपद्रवियों ने उस पर लाठी और डंडों से जानलेवा हमला किया और उसका मोबाइल, पर्स, सोने की चेन व अन्य सामान लूट लिया. इसके बाद उपद्रवियों ने उसकी बाइक की तोड़फोड़ की और उसे लहूलुहान अवस्था में सड़क पर गिरा दिया. जैसे-तैसे पीड़ित उपद्रवियों के चंगुल से मुक्त होकर वह पुलिसकर्मियों तक पहुंचा. पीड़ित को लहूलुहान अवस्था में देख पुलिसकर्मी उसे तुरंत अस्पताल ले गए. इसके साथ ही अनेक चौपहिया वाहनों में भी तोड़फोड़ कर उपद्रवियों द्वारा सामान लूटा गया.