ETV Bharat / city

जयपुर : युवती से छेड़छाड़ करने से रोका तो बदमाशों ने किया जानलेवा हमला..जानें क्या हुआ - जयपुर में युवती से छेड़छाड़

जयपुर में बदमाशों के हौसले दिनों-दिन बुलंद होते जा रहे हैं. जहां शुक्रवार रात एक युवती को छेड़ रहे तीन युवकों को जब युवती के साथ मौजूद युवक ने टोका तो तीनों ने सरेराह युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव करने आई युवती पर भी बदमाशों ने हमला कर उसे घायल कर दिया.

जयपुर में युवक पर जानलेवा हमला, Deadly attack on a man in Jaipur
जयपुर में युवक पर जानलेवा हमला
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 8:22 PM IST

जयपुर. शहर में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक युवती को छेड़ रहे तीन युवकों को जब युवती के साथ मौजूद युवक ने टोका तो तीनों ने सरेराह युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव करने आई युवती पर भी बदमाशों ने हमला कर उसे घायल कर दिया.

जयपुर में युवक पर जानलेवा हमला, Deadly attack on a man in Jaipur
मारपीट का वीडियो सीसीटीवी में कैद

यह पूरा घटनाक्रम राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में घटित हुआ. बड़ी बात यह है कि सरकार ने कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगा रखा है. इसके बावजूद मानसरोवर के नारायण विहार इलाके में सड़क किनारे ढाबे पर देर रात यह वारदात हुई.

पढे़ं- जेके लोन में फिर हुई 5 नवजात की मौत, सरकार ने 2 डॉक्टरों को जयपुर से कोटा भेजने के आदेश दिए

मानसरोवर के नारायण विहार इलाके में सड़क किनारे एक ढाबे पर 9 दिसंबर की रात 11 बजे पीड़ित युवक-युवती खाना खा रहे थे. इस दौरान आए बाइक सवार तीन युवकों ने युवती को अश्लील इशारे किए और छेड़खानी करना शुरू कर दिया. इस पर युवती के साथ मौजूद युवक अभिषेक सोनी ने बदमाशों का विरोध किया तो धमकी देकर बदमाश वहां से चले गए. कुछ देर बाद बदमाश लौटे और अभिषेक को उसकी कार से बाहर खींच कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान बीच-बचाव करने आई युवती पर भी बदमाशों ने हमला कर दिया.

हमला करने के बाद तीनों बदमाश बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गए. बदमाशों की सारी करतूत ढाबे के पास ही एक बिल्डिंग पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

सड़क पर अधमरा पड़ा रहा युवक पास से गुजरते रहे वाहन

घटनाक्रम के सीसीटीवी फुटेज में युवक पर हमले की तस्वीरें साफ देखी जा सकती हैं. गंभीर रूप से घायल हुआ अभिषेक सड़क पर पड़ा रहा और कई वाहन उसके आस-पास से गुजरे लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. ढाबे से निकले कुछ लोगों ने भी घायल को दरकिनार किया और अपनी गाड़ियों में बैठकर वहां से रवाना हो गए.

इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को फोन किया. लेकिन काफी देर तक ना तो पुलिस मौके पर पहुंची और ना ही एंबुलेंस. बाद में घायल युवती ही गंभीर रूप से घायल हुए अभिषेक को लेकर एसएमएस अस्पताल पहुंची. जहां पर ट्रॉमा सेंटर में दोनों का इलाज जारी है.

पढे़ं- बड़ी खबर : घनश्याम तिवाड़ी आज वापस भाजपा में होंगे शामिल, इन दो पूर्व मंत्रियों के भी आसार

मानसरोवर थाना पुलिस ने युवती के पर्चा बयान के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है. इस पूरे घटनाक्रम में मानसरोवर थाना पुलिस की लापरवाही भी उजागर हुई है. रात 11 बजे ढाबे का संचालन आखिर किसकी शह पर किया जा रहा था यह एक बड़ा सवाल है.

जयपुर. शहर में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक युवती को छेड़ रहे तीन युवकों को जब युवती के साथ मौजूद युवक ने टोका तो तीनों ने सरेराह युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव करने आई युवती पर भी बदमाशों ने हमला कर उसे घायल कर दिया.

जयपुर में युवक पर जानलेवा हमला, Deadly attack on a man in Jaipur
मारपीट का वीडियो सीसीटीवी में कैद

यह पूरा घटनाक्रम राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में घटित हुआ. बड़ी बात यह है कि सरकार ने कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगा रखा है. इसके बावजूद मानसरोवर के नारायण विहार इलाके में सड़क किनारे ढाबे पर देर रात यह वारदात हुई.

पढे़ं- जेके लोन में फिर हुई 5 नवजात की मौत, सरकार ने 2 डॉक्टरों को जयपुर से कोटा भेजने के आदेश दिए

मानसरोवर के नारायण विहार इलाके में सड़क किनारे एक ढाबे पर 9 दिसंबर की रात 11 बजे पीड़ित युवक-युवती खाना खा रहे थे. इस दौरान आए बाइक सवार तीन युवकों ने युवती को अश्लील इशारे किए और छेड़खानी करना शुरू कर दिया. इस पर युवती के साथ मौजूद युवक अभिषेक सोनी ने बदमाशों का विरोध किया तो धमकी देकर बदमाश वहां से चले गए. कुछ देर बाद बदमाश लौटे और अभिषेक को उसकी कार से बाहर खींच कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान बीच-बचाव करने आई युवती पर भी बदमाशों ने हमला कर दिया.

हमला करने के बाद तीनों बदमाश बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गए. बदमाशों की सारी करतूत ढाबे के पास ही एक बिल्डिंग पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

सड़क पर अधमरा पड़ा रहा युवक पास से गुजरते रहे वाहन

घटनाक्रम के सीसीटीवी फुटेज में युवक पर हमले की तस्वीरें साफ देखी जा सकती हैं. गंभीर रूप से घायल हुआ अभिषेक सड़क पर पड़ा रहा और कई वाहन उसके आस-पास से गुजरे लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. ढाबे से निकले कुछ लोगों ने भी घायल को दरकिनार किया और अपनी गाड़ियों में बैठकर वहां से रवाना हो गए.

इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को फोन किया. लेकिन काफी देर तक ना तो पुलिस मौके पर पहुंची और ना ही एंबुलेंस. बाद में घायल युवती ही गंभीर रूप से घायल हुए अभिषेक को लेकर एसएमएस अस्पताल पहुंची. जहां पर ट्रॉमा सेंटर में दोनों का इलाज जारी है.

पढे़ं- बड़ी खबर : घनश्याम तिवाड़ी आज वापस भाजपा में होंगे शामिल, इन दो पूर्व मंत्रियों के भी आसार

मानसरोवर थाना पुलिस ने युवती के पर्चा बयान के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है. इस पूरे घटनाक्रम में मानसरोवर थाना पुलिस की लापरवाही भी उजागर हुई है. रात 11 बजे ढाबे का संचालन आखिर किसकी शह पर किया जा रहा था यह एक बड़ा सवाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.