जयपुर. डिजिटल का दौर और महंगे स्मार्टफोन की चकाचौंध दुनिया नाबालिगों (the minor girl reached to meet an Instagram friend) पर हावी होती जा रही है. स्मार्टफोन के सहारे फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसी सोशल साइट्स पर कदम रखने के बाद नाबालिग कुछ ऐसा कर गुजरते हैं कि जो भी सुनता है बस हैरान रह जाता है. ऐसा ही एक मामला जयपुर से सामने आया है. जहां एक 13 वर्षीय नाबालिग ने 20 दिन पहले इंस्टाग्राम पर फ्रेंड से मिलने के लिए परिजनों को बिना कुछ बताए घर से निकल गई. नाबालिग के नहीं मिलने पर परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई. नाबालिग के घर से गायब होने से परेशान पुलिस को भी उस तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
दरअसल जयपुर की रहने वाली आठवीं क्लास की नाबालिग की इंस्टाग्राम पर की एक अनजान युवक से करीब 20 दिन पहले दोस्ती हुई थी. दोस्ती का खुमार इस कदर नाबालिग बच्ची पर चढ़ा कि वह फिल्मी स्टाइल में अपना घर छोड़कर परिजनों को बिना कुछ बताए अपने दोस्त से मिलने चली गई. काफी के बाद बच्ची घर पर नहीं लौटी तो परिजन परेशान हो गए और आनन-फानन में परिजनों ने विद्याधर नगर पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. सूचना पर विद्याधर नगर थाना पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू की. लेकिन बच्ची का कहीं कोई पता नहीं चला.
पढ़ें: Kidnapping in Jaipur: 5 साल की मासूम को उठा ले गया नशेड़ी, करने वाला था गंदा काम, पुलिस ने दबोचा
बच्ची के पास इंस्टाग्राम फ्रेंड का कोई कांटेक्ट नंबर और पता नहीं था: हैरानी इस बात की है कि बच्ची के पास इंस्टाग्राम फ्रेंड का कोई भी कांटेक्ट नंबर या घर का पता नहीं था. तकनीकी टीम और मुखबिर की मदद से पुलिस ने बच्ची का पता लगाने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने घर में मौजूद सभी परिजनों के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकलवाई. लेकिन कहीं कोई सफलता हाथ नहीं लगी. जब पुलिस ने घर के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन की जानकारी मांगी तो पता चला बच्ची अपनी दादी का फोन लेकर गई है. दादी के फोन में आउटगोइंग नहीं थी, सिर्फ इनकमिंग थी. बच्ची को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हो, इसके लिए पुलिस ने कॉल ट्रेसिंग के आधार पर लोकेशन निकाली. बच्ची की लोकेशन अजमेर आई. जयपुर पुलिस ने अजमेर पुलिस को सूचित किया. लेकिन ट्रेस लोकेशन से बच्ची निकल चुकी थी.
पढ़ें: सिरोही में सात साल की बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
विद्याधर नगर थाना एसएचओ वीरेंद्र कुरील ने अपने थाने की टीम अजमेर से ब्यावर की ओर रवाना की. ब्यावर पुलिस और ट्रेडिशनल पुलिसिंग की मदद से विद्याधर नगर थाना पुलिस ने ब्यावर में बच्ची की तलाश शुरू की. इस दौरान बच्ची एक रोडवेज बस में रोते हुए मिली. सोमवार को पुलिस नाबालिग बच्ची को दस्तयाब कर जयपुर लेकर आई. बच्ची को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. बच्ची को सकुशल पाकर परिवारजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस का आभार जताया.
परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से निकली थी बच्ची: डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक ऑपरेशन मिलाप के तहत पुलिस ने बच्ची को सकुशल खोज निकाला. बच्ची इंस्टाग्राम पर बने एक फ्रेंड से मिलने के लिए ब्यावर गई थी. हालांकि उसके पास इंस्टाग्राम फ्रेंड का किसी भी तरह का कोई पता और कांटेक्ट नंबर नहीं था. 13 साल की नाबालिक बच्ची आठवीं क्लास में पढ़ती है. बच्ची लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के कारण परिजनों ने उसे खूब डांटा था. डांट से नाराज होकर और दोस्त से मिलने के लिए बिना बताए घर से निकल गई. 10 जुलाई की शाम को बच्ची बिना बताए घर से निकली थी.