जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम का रुख बार-बार बदल रहा है. कभी लोगों को सूर्य देव के तीखे तेवर का सामना करना पड़ता है तो कभी आसमान में काले बादल छाने से बारिश और तेज हवाओं के चलते आमजन को राहत मिलती है. इन दिनों गुजरात और महाराष्ट्र समेत 7 राज्यों पर अरब सागर में बन रहे चक्रवात 'तौकते' का खतरा भी मंडरा रहा है. कर्नाटक में इसका बुरा असर भी देखने को मिला है. इस तूफान को लेकर राजस्थान में भी मौसम विभाग की ओर से रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में 'तौकते' तूफान और तेज होकर एक सीरियस साइक्लोन के रूप में परिवर्तित हो गया है. राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 18 मई को यह चक्रवात गुजरात तट के आसपास पहुंचेगा. 19 मई के आसपास यह साइक्लोन कमजोर होगा.
18-19 मई को राजस्थान में दिखेगा असर
शर्मा ने बताया की साउथवेस्ट राजस्थान से यह साइक्लोन प्रवेश भी करेगा और इसका असर राजस्थान में 18 और 19 मई को देखने को मिल सकता है. उदयपुर और जोधपुर संभाग के कई जिलों के अंतर्गत तेज बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग की ओर से जताई जा रही है.
भारी बारिश की भी संभावना
राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 19 मई से यह सिस्टम नार्थ और नार्थ ईस्ट से आगे बढ़ेगा. 19 मई को इस सिस्टम का असर जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के जिलों में देखने को मिलेगा. भारी बारिश होने की संभावना भी है.
रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी
18 मई को उदयपुर संभाग के कई जिलों के अंतर्गत रेड अलर्ट और जोधपुर संभाग के कई जिलों के अंतर्गत ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. भारी बारिश को लेकर भी चेतावनी दी गई है. 20 मई से प्रदेश में इस चक्रवात का असर कम हो जाएगा और प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा.