ETV Bharat / city

चुनाव आयुक्त ने आगामी निकाय चुनावी तैयारियों को लेकर की VC, अधिकारियों को दिए निर्देश - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

राजस्थान के 20 जिलों के 90 निकायों में होने वाले चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने सोमवार को संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीसी के जरिए वार्ता की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को पूरी कर्मठता और सजगता के साथ आगामी निकाय चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए.

VC of Election Commissioner PS Mehra, video conferencing of Election Commissioner
चुनाव आयुक्त ने आगामी निकाय चुनावी तैयारियों को लेकर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 7:51 PM IST

जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान के 20 जिलों के 90 निकायों में चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लग गया है. चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने प्रदेश के 20 जिलों की 90 नगर निकायों 1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका में होने वाले चुनाव की तैयारियों के संबंध में संबंधित जिला कलेक्टर्स जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने सोमवार को सचिवालय स्थित एनआईसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले दिनों सम्पन्न हुए पंचायत, नगर निगम, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव में सभी अधिकारियों ने कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए शांतिपूर्ण मतदान करवाया है. उन्होंने अधिकारियों को इसी तरह पूरी कर्मठता और सजगता के साथ आगामी निकाय चुनाव करवाने के निर्देश दिए.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में रिटर्निंग अधिकारी या सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति, मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन की स्थिति, मतदान केंद्रों में परिवर्तन की आवश्यकता, मतदान सामग्री की उपलब्धता, ईवीएम की उपलब्धता, चुनाव के दौरान मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स आदि की उपलब्धता, आवश्यकता, आम चुनाव की विभिन्न गतिविधियों के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए गाइडलाइन की पालना एवं प्रचार-प्रसार पर विस्तार से चर्चा की गई.

पढ़ें- निकाय प्रमुख के चुनावी परिणाम पर बोले पूनिया, 'इससे कांग्रेस को नहीं मिलेगी कोई प्राणवायु'

उप सचिव अशोक जैन ने इन निकायों की मतदाता सूची में ऐसे मतदाताओं के नाम जोड़ने पर चर्चा की, जो आगामी 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष पूर्ण कर लेंगे. उन्होंने बताया कि इस सबंध में आयोग जल्द ही सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को अवगत करा देगा.

बता दें कि 20 जिलों अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनू, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर की 90 निकायों के 3035 वार्डों के लिए मतदान करवाया जाएगा. इस चुनाव में 5253 मतदान केंद्रों पर 29 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग की सचिव व मुख्य निर्वाचन अधिकारी चित्रा गुप्ता सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे.

जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान के 20 जिलों के 90 निकायों में चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लग गया है. चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने प्रदेश के 20 जिलों की 90 नगर निकायों 1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका में होने वाले चुनाव की तैयारियों के संबंध में संबंधित जिला कलेक्टर्स जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने सोमवार को सचिवालय स्थित एनआईसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले दिनों सम्पन्न हुए पंचायत, नगर निगम, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव में सभी अधिकारियों ने कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए शांतिपूर्ण मतदान करवाया है. उन्होंने अधिकारियों को इसी तरह पूरी कर्मठता और सजगता के साथ आगामी निकाय चुनाव करवाने के निर्देश दिए.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में रिटर्निंग अधिकारी या सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति, मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन की स्थिति, मतदान केंद्रों में परिवर्तन की आवश्यकता, मतदान सामग्री की उपलब्धता, ईवीएम की उपलब्धता, चुनाव के दौरान मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स आदि की उपलब्धता, आवश्यकता, आम चुनाव की विभिन्न गतिविधियों के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए गाइडलाइन की पालना एवं प्रचार-प्रसार पर विस्तार से चर्चा की गई.

पढ़ें- निकाय प्रमुख के चुनावी परिणाम पर बोले पूनिया, 'इससे कांग्रेस को नहीं मिलेगी कोई प्राणवायु'

उप सचिव अशोक जैन ने इन निकायों की मतदाता सूची में ऐसे मतदाताओं के नाम जोड़ने पर चर्चा की, जो आगामी 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष पूर्ण कर लेंगे. उन्होंने बताया कि इस सबंध में आयोग जल्द ही सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को अवगत करा देगा.

बता दें कि 20 जिलों अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनू, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर की 90 निकायों के 3035 वार्डों के लिए मतदान करवाया जाएगा. इस चुनाव में 5253 मतदान केंद्रों पर 29 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग की सचिव व मुख्य निर्वाचन अधिकारी चित्रा गुप्ता सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.