जयपुर. सवाई माधोपुर से खाटूश्यामजी जा रहे बुजुर्ग की जयपुर के तुंगा इलाके में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार 65 वर्षिय बुजुर्ग लक्ष्मण नामा अपने बेटे के चुनाव जीतने पर मन्नत पूरी करने के लिए खाटूश्यामजी जा रहे थे. इसी दौरान तुंगा इलाके में बुजुर्ग की मौत हो गई.
बताया गया कि खाटूश्यामजी के लिए बुजुर्ग सवाई माधोपुर से 31 दिसंबर को साइकिल लेकर रवाना हुए थे. बुजुर्ग ने बेटे के पार्षद का चुनाव जीतने पर साइकिल से खाटूश्यामजी की यात्रा पर जाने की मन्नत मांगी थी. जिसको पूरी करने के लिए वह सवाई माधोपुर से साइकिल यात्रा पर निकले थे, लेकिन रास्ते मे ही दम तोड़ दिया. नगर निकाय चुनाव में पहली बार बेटे को पार्षद चुनाव जिताने के लिए बुजुर्ग पिता ने मन्नत मांगी थी कि साइकिल से खाटूश्यामजी धाम की यात्रा पर जाएंगे.
पढ़ेंः बाइक से टक्कर के बाद इलाज के दौरान युवक की मौत
बुजुर्ग के बेटे रवि नामा को पिछले नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस से पार्षद प्रत्याशी का टिकट मिला था. नगर निकाय चुनाव में पार्षद चुनाव जीतने की मन्नत पूरी होने पर साइकिल लेकर खाटूश्याम धाम की यात्रा पर निकले, लेकिन रास्ते में ही बुजुर्ग की मौत हो गई. जिसके बाद शव को सवाई माधोपुर लाया गया. जहां पर अंतिम संस्कार कर किय गया. बुजुर्ग लक्ष्मण नामा हार्ट पेशेंट थे. जिसकी वजह से परिजनों ने भी सर्दी में साईकिल यात्रा पर जाने से मना किया था, लेकिन वह नहीं माने और चले गए.
साइकिल चलाते समय बुजुर्ग लक्ष्मण की तबीयत बिगड़ गई और वे साइकिल से गिर गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और बुजुर्ग को अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां पर बुजुर्ग की मौत हो गई.