जयपुर. प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति के लिए 66 करोड़ का कंटीन्जेसी प्लान बनाया गया है. इसका प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा दिया गया है. इसमें से जयपुर में पानी के लिए 5 करोड़ रुपए मांगे गए हैं. इस प्लान के तहत गर्मियों में टैंकरों से भी पानी सप्लाई किया जाएगा.
जलदाय विभाग ने आने वाली गर्मियों को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में पेयजल की उपलब्धता के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में टैंकरों से पानी पहुंचाने के लिए एक कंटीन्जेसी प्लान बनाया गया है. यह कंटीन्जेसी प्लान 66 करोड़ रुपए का है और इसका प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया है. शहरी क्षेत्र के लिए 25 और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 41 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार किया गया है. जयपुर के लिए के इलाकों में टैंकरों से पानी पहुंचाने के लिए 5 करोड़ प्रस्ताव तैयार किया गया है.
जयपुर में जिन इलाकों में बीसलपुर की लाइन नहीं है, उन इलाकों में टैंकरों से गर्मियों में पानी सप्लाई किया जाएगा. जयपुर के खोनागोरियां, जगतपुरा में पेयजल लाइन बिछ चुकी है और अक्टूबर तक अन्य क्षेत्रों में भी पाइपलाइन बिछा दी जाएगी. जयपुर में इन इलाकों में भी जलदाय विभाग टैंकरों से पानी सप्लाई करेगा.
यह भी पढ़ें. बाड़मेर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, भविष्य में ऐसा ना हो इसके लिए सरकार उठाएगी आवश्यक कदम : मंत्री
आपको बता दें कि गर्मियों के दिनों में प्रदेश में अधिकतर जगह जल संकट की स्थिति रहती है. हालांकि, इस बार बीसलपुर का बांध पूरी तरह से भर गया था. अगले 2 साल तक पानी को लेकर किसी तरह की परेशानी का सामना आम जनता को नहीं करना पड़ेगा. जयपुर जिले सहित अन्य जिलों में ऐसे इलाके भी है, जहां पाइप लाइन नहीं बिछी हुई है. ऐसे इलाकों में टैंकरों से पानी सप्लाई किया जाता है. जलदाय विभाग ने पूरे प्रदेश में टेंकरों से पानी सप्लाई का 66 करोड़ का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा है.