ETV Bharat / city

प्रदेश में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार जा चुकी है: रामलाल शर्मा - cm ashok gehlot

प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच सोमवार को पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और सचिन पायलट के मुलाकात की खबरों की सूचना आ रही थी. जिसके बाद भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार जा चुकी है.

ramlal sharma, etv bharat hindi news
रामलाल शर्मा का कांग्रेस पर हमला
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 5:51 PM IST

जयपुर. प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने सोमवार को पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और सचिन पायलट की मुलाकात की खबरों को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी मुलाकात अब हो रही है पिछले 1 महीने से वे क्या कर रहे थे. रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार जा चुकी है. साथी रामलाल शर्मा ने विधायकों को डराने और धमकाने का भी आरोप लगाया.

रामलाल शर्मा का कांग्रेस पर हमला

भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता में रामलाल शर्मा ने कहा कि काफी समय से राजस्थान की सरकार होटल में बंद है. दूसरी तरफ वह कहती है कि हमारे पास स्पष्ट बहुमत है. बीजेपी यह नहीं कहती कि फ्लोर टेस्ट कराया जाए, लेकिन आप लोगों के झगड़े में प्रदेश की 8 करोड़ की जनता का नुकसान हो रहा है. शर्मा ने कहा कि झगड़ा इन लोगों का है. संवाद इनके बीच में नहीं हो रहा है.

पढ़ेंः पायलट की राहुल-प्रियंका से मुलाकात की चर्चाओं पर बोले डोटासरा- बागी विधायक राजस्थान आना चाहते हैं तो उन्हें यहां पर पूरी सुरक्षा है

मुख्यमंत्री और पूर्व उपमुख्यमंत्री में डेढ़ साल से कोई संवाद नहीं हुआ. एक दूसरे को असंवैधानिक शब्दों से भी एक दूसरे को यही लोग संबोधित कर रहे हैं. इन सब के बावजूद भी आरोप-प्रत्यारोप भाजपा पर लगा रहे हैं. आज विपरीत हालातों में जनता को सरकार ने छोड़ रखा है. मानसून भी प्रदेश को धोखा देता नजर आ रहा है. कई जिलों में अकाल की स्थिति बनी हुई है. कई जिले टिड्डियों से प्रभावित है. इन सबके बावजूद विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है और उन्हें डराया धमकाया जा रहा है.

शर्मा ने कहा कि जब किसी सत्ता पक्ष के पास में विधायक आते हैं तो वे उनके इमानदार विधायक होते हैं. जब कोई विधायक दूसरे गुट में चला जाता है तो आरोप भाजपा पर लगाया जाता है. भाजपा पर मोटी रकम देने का आरोप लगा देते हैं और रकम की राशि भी प्रदेश के मुखिया खुद ही तय करते हैं. सरकार जनता को गुमराह कर अपनी सत्ता बचाने का काम कर रही है.

पढ़ेंः HC में दल बदलने वाले विधायकों ने पेश किया जवाब, कांग्रेस ने पक्षकार बनने की पेश की अर्जी

शर्मा ने कहा कि बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए उदयपुरवाटी के विधायक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लिए धमकी भरे शब्दों का उपयोग करते हैं. यह साबित करता है कि प्रदेश में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार जा चुकी है. शर्मा ने यहां तक कहा कि यदि प्रदेश में सरकार संवैधानिक तरीके से काम नहीं कर रही है तो राज्यपाल और केंद्रीय एजेंसी को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए. दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और असंतुष्ट गुट के बीच वार्ता को लेकर भी रामलाल शर्मा ने कहा कि यदि वार्ता अब हो रही है तो पिछले 1 महीने से क्या किया जा रहा था. जिस उम्मीद के साथ जनता सरकार को चुन कर लाई थी, उस पर खरा उतरने का प्रयास करना चाहिए.

जयपुर. प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने सोमवार को पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और सचिन पायलट की मुलाकात की खबरों को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी मुलाकात अब हो रही है पिछले 1 महीने से वे क्या कर रहे थे. रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार जा चुकी है. साथी रामलाल शर्मा ने विधायकों को डराने और धमकाने का भी आरोप लगाया.

रामलाल शर्मा का कांग्रेस पर हमला

भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता में रामलाल शर्मा ने कहा कि काफी समय से राजस्थान की सरकार होटल में बंद है. दूसरी तरफ वह कहती है कि हमारे पास स्पष्ट बहुमत है. बीजेपी यह नहीं कहती कि फ्लोर टेस्ट कराया जाए, लेकिन आप लोगों के झगड़े में प्रदेश की 8 करोड़ की जनता का नुकसान हो रहा है. शर्मा ने कहा कि झगड़ा इन लोगों का है. संवाद इनके बीच में नहीं हो रहा है.

पढ़ेंः पायलट की राहुल-प्रियंका से मुलाकात की चर्चाओं पर बोले डोटासरा- बागी विधायक राजस्थान आना चाहते हैं तो उन्हें यहां पर पूरी सुरक्षा है

मुख्यमंत्री और पूर्व उपमुख्यमंत्री में डेढ़ साल से कोई संवाद नहीं हुआ. एक दूसरे को असंवैधानिक शब्दों से भी एक दूसरे को यही लोग संबोधित कर रहे हैं. इन सब के बावजूद भी आरोप-प्रत्यारोप भाजपा पर लगा रहे हैं. आज विपरीत हालातों में जनता को सरकार ने छोड़ रखा है. मानसून भी प्रदेश को धोखा देता नजर आ रहा है. कई जिलों में अकाल की स्थिति बनी हुई है. कई जिले टिड्डियों से प्रभावित है. इन सबके बावजूद विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है और उन्हें डराया धमकाया जा रहा है.

शर्मा ने कहा कि जब किसी सत्ता पक्ष के पास में विधायक आते हैं तो वे उनके इमानदार विधायक होते हैं. जब कोई विधायक दूसरे गुट में चला जाता है तो आरोप भाजपा पर लगाया जाता है. भाजपा पर मोटी रकम देने का आरोप लगा देते हैं और रकम की राशि भी प्रदेश के मुखिया खुद ही तय करते हैं. सरकार जनता को गुमराह कर अपनी सत्ता बचाने का काम कर रही है.

पढ़ेंः HC में दल बदलने वाले विधायकों ने पेश किया जवाब, कांग्रेस ने पक्षकार बनने की पेश की अर्जी

शर्मा ने कहा कि बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए उदयपुरवाटी के विधायक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लिए धमकी भरे शब्दों का उपयोग करते हैं. यह साबित करता है कि प्रदेश में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार जा चुकी है. शर्मा ने यहां तक कहा कि यदि प्रदेश में सरकार संवैधानिक तरीके से काम नहीं कर रही है तो राज्यपाल और केंद्रीय एजेंसी को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए. दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और असंतुष्ट गुट के बीच वार्ता को लेकर भी रामलाल शर्मा ने कहा कि यदि वार्ता अब हो रही है तो पिछले 1 महीने से क्या किया जा रहा था. जिस उम्मीद के साथ जनता सरकार को चुन कर लाई थी, उस पर खरा उतरने का प्रयास करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.