जयपुर. जिले के चाकसू थाना इलाके में नाबालिग किशोरी को जबरन परेशान करने और खेत में ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म करने का मामला (harassed a minor girl by making a video)सामने आया है. आरोपी ने पीड़ित किशोरी के वीडियो बनाकर उसे कई दिनों तक परेशान किया. जिसके बाद पीड़ित किशोरी के पिता ने चाकसू थाने में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. वहीं दूसरी तरफ खो नागोरियां थाना इलाके में भी महिला के साथ जबरन दुष्कर्म का मामला सामने आया है. खोनागोरियां थाने में महिला ने एक व्यक्ति के खिलाफ जबरन दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है.
चाकसू थाना पुलिस ने बताया पीड़ित के पिता ने 2 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. आरोपी काफी दिन से नाबालिक का पीछा कर रहे थे. फोन करके बार-बार परेशान करते थे. नाबालिग ने जब मना किया तो आरोपियों ने धमकाना शुरू कर दिया और उनकी हरकतें दिन-प्रतिदिन बढ़ती रही. नाबालिग ने डरकर अपने घर वालों को भी नहीं बताया. 11 दिसंबर 2021 को आरोपियों ने नशीला पदार्थ पिलाकर और खेत में ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया. आरोपियों ने नाबालिग का वीडियो भी बना लिया. इसके बाद भी लगातार नाबालिक के साथ अश्लीलता करते रहे और वीडियो भी बनाते रहे.
पढ़े:जोधपुर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामल, जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद वीडियो को सार्वजनिक करने और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित को परेशान करना शुरू कर दिया. पीड़ित नाबालिक घर में गुमसुम और परेशान रहने लगी तो परिजनों ने कारण पूछा तो नाबालिग किशोरी ने सारी आपबीती परिजनों को बताई. जिसके बाद पीड़ित के पिता ने चाकसू थाने पहुंचकर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं जयपुर जिले के खनागोरियां थाना इलाके में भी महिला से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है. महिला ने एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने दोनों मामले की रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.