जयपुर. देश भर में कोरोना का कहर है और कोरोना के चलते देशभर की अर्थव्यवस्था भी गड़बड़ा गई है. इसके साथ ही कोरोना का सबसे बड़ा असर भी ट्रांसपोर्टेशन पर देखने को मिल रहा है. बता दें कि लॉकडाउन के खुलने के बाद हवाई सेवाओं का संचालन शुरू हुए काफी समय बीत चुका है. वहीं, बीते रविवार से जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट का नया विंटर शेड्यूल भी लागू हो गया है. ऐसे में विंटर शेड्यूल लागू होने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि प्रदेश के एविएशन सेक्टर को एक बात फिर उड़ान मिलेगी. लेकिन जयपुर को छोड़ दें तो प्रदेश के किसी भी एयरपोर्ट पर हवाई सेवाओं की स्थिति में ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिला.
पर्यटन सीजन शुरू होने के बावजूद फ्लाइट संचालन की हालत इस समय खराब देखी जा रही है. पिछले साल सर्दियों के सीजन में उदयपुर एयरपोर्ट से रोजाना 18 फ्लाइट का संचालन हो रहा था, लेकिन अभी उदयपुर एयरपोर्ट से फिलहाल 6 फ्लाइट का शेड्यूल दिया गया है. जिनमें से 5 ही संचालित हो पाती है.
पढ़ेंः 1 नवंबर से गुर्जर आरक्षण आंदोलन का आगाज निश्चित है: विजय बैंसला
एयरपोर्ट से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो कोविड 19 के चलते अभी कम संख्या में फ्लाइट संचालित हो रही है. यात्री भार कम होने पर कई बार ऐन वक्त पर फ्लाइट रद्द करनी पड़ती है. जोधपुर एयरपोर्ट पर भी कमोबेश यही हाल है. रविवार से वहां पर भी विंटर शेड्यूल लागू हुआ है, लेकिन अभी भी यहां से रोज औसतन तीन या चार फ्लाइट ही उड़ान भर पा रही है. जबकि पिछले साल यहां से एयर कनेक्टिविटी काफी बेहतर हुआ करती थी.
जयपुर के बाद किशनगढ़ से सबसे अधिक फ्लाइट
जोधपुर जैसलमेर उदयपुर जैसे बड़े एयरपोर्ट की तुलना में किशनगढ़ एयरपोर्ट से अपेक्षाकृत अधिक फ्लाइट संचालित हो रही है. बता दें कि किशनगढ़ एयरपोर्ट पर 10 नवंबर से अहमदाबाद के लिए स्टार एयर की नई फ्लाइट शुरू होने जा रही है. किशनगढ़ एयरपोर्ट के अधिकारियों की मानें तो एयरपोर्ट से विंटर शेड्यूल में अहमदाबाद की फ्लाइट रिज्यूम हुई है जो पहले बंद हो गई थी.
पढ़ेंः पुलिस ने गुर्जरों से लिया फीडबैक, समाज के लोगों ने कहा- मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तय
बीकानेर एयरपोर्ट पर भी हुई कनेक्टिविटी कम
बीकानेर एयरपोर्ट से कोरोना वायरस से पहले दिल्ली और जयपुर के लिए दो फ्लाइट संचालित हो रही थी, लेकिन अब बीकानेर से केवल दिल्ली की एकमात्र फ्लाइट संचालित हो रही है. बीकानेर से जयपुर के लिए संचालित एयर इंडिया की फ्लाइट भी इस समय बंद हो गई है. ऐसे में कोरोना वायरस से एविएशन सेक्टर की हालत में सुधार नहीं हो पा रहा है.
जानिए किस एयरपोर्ट से कितनी फ्लाइट हो रही संचालितः
- उदयपुर एयरपोर्ट पर रोजाना 6 फ्लाइट का दिया जा रहा शेड्यूल
- जोधपुर एयरपोर्ट पर रोजाना 5 फ्लाइट का दिया जा रहा है शेड्यूल
- जैसलमेर एयरपोर्ट पर रोजाना 4 फ्लाइट का दिया जा रहा है शेड्यूल
- किशनगढ़ एयरपोर्ट पर रोजाना 4 फ्लाइट का दिया जा रहा है शेड्यूल
- जयपुर एयरपोर्ट पर रोजाना 41 फ्लाइट का दिया जा रहा शेड्यूल