जयपुर. राजधानी में एक्सपायरी प्रोडक्ट की एक्सपायरी डेट बदल कर लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाली गैंग का पर्दाफाश करने के बाद मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गैंग के सरगना को गिरफ्तार करने गई कमिश्नरेट स्पेशल टीम के हाथ निराशा लगी है.
कमिश्नरेट स्पेशल टीम द्वारा जब एक्सपायरी डेट बदल कर बाजार में विभिन्न तरह के प्रोडक्ट सप्लाई करने वाली बैंक का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. तब उन आरोपियों से हुई पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर से यह तमाम एक्सपायरी डेट का सामान राजधानी जयपुर और प्रदेश के अन्य तमाम जिलों में सप्लाई किया जाता है.
पढ़ेंः MSME उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उद्योग विभाग और सिडबी करेंगे मिलकर कामः परसादीलाल मीणा
एक्सपायरी प्रोडक्ट की डेट बदल कर उसे विभिन्न मेगा स्टोर सुपर मार्केट और बाजार में बेचने वाले गिरोह के सदस्यों ने पूछताछ में यह बात कबूली किए तमाम एक्सपायरी प्रोडक्ट मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी गिर्राज बंसल और केतन बंसल की फर्म से खरीदे जाते हैं. प्रकरण का खुलासा करने के बाद गिर्राज बंसल और केतन बंसल को गिरफ्तार करने के लिए कमिश्नरेट स्पेशल टीम के सदस्य ग्वालियर पहुंचे तो उनके हाथ में निराशा लगी.
आरोपियों की फार्म पर जब दबिश दी गई तो दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए. हालांकि वहां से इस पूरी गैंग में शामिल कुछ अन्य लोगों का सुराग पुलिस के हाथ लगा है और जल्द ही इस पूरे प्रकरण में कुछ अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी कमिश्नरेट स्पेशल टीम द्वारा की जा सकती है.