जयपुर. आमजन को राहत प्रदान करने के लिए ग्रेटर नगर निगम आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव ने निगम की विभिन्न शाखाओं में जाकर लंबित पत्रावलियों का वहीं निस्तारण किया. आयुक्त ने कार्मिक, लेखा और आयोजना शाखा में जाकर 325 पत्रावलियों का निस्तारण किया.
बता दें कि ग्रेटर नगर निगम में पेंडेंसी शून्य करने के लिए आयुक्त ने नवाचार करते हुए खुद विभिन्न शाखाओं में जाकर लंबित पत्रावलियों को निस्तारित करना शुरू किया है. मंगलवार को आयुक्त सबसे पहले कार्मिक शाखा पहुंचकर यहां के कार्मिकों के नियमितीकरण, पेंशन और अनुकंपा नियुक्ति के निर्णय की 103 पत्रावलियों का निस्तारण किया.
इसके बाद आयोजना शाखा में पट्टे, निर्माण स्वीकृति, एकीकरण और उप विभाजन से संबंधित 20 पत्रावलियों को निस्तारित किया. वहीं, लेखा शाखा में 102 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया. इसके साथ ही आयुक्त ने सभी जोन उपायुक्तों और अनुभाग अधिकारियों को आदेश जारी किए कि, उनके अधीन पेंडिंग चल रहे अनुकंपा नियुक्ति के सभी प्रकरणों की सूचना 7 दिन में मुख्यालय भिजवाई जाए.
इसके अतिरिक्त सभी प्रकरणों की जांच कर रिपोर्ट 10 दिन में मुख्यालय भिजवाने के आदेश भी जारी किए. वहीं, उपायुक्तों और अनुभाग अधिकारियों को उनके अधीन बकाया पेंशन प्रकरणों की सूचना 7 दिन में भिजवाने और सभी प्रकरणों का परीक्षण कर 10 दिन में रिपोर्ट पेश करने के आदेश जारी किए.
वहीं, अब हर शाखा के बाहर संबंधित अधिकारियों के नाम, पदनाम, मोबाइल नंबर और उसके निर्धारित कार्यों की जानकारी भी लिखी जा रही है. आयुक्त के निर्देशों के बाद अनुकंपा नियुक्ति के लिए वर्षों से चक्कर लगा रहे लोगों को राहत मिलेगी. बता दें कि हाल ही में सफाई कर्मचारी संघ ने भी अनुकंपा नियुक्ति और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बकाया पेंशन प्रकरण को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी थी.