जयपुर. आमेर महल के सामने वॉच टावर पर आकाशी बिजली गिरने से एक साथ 11 मौतों ने पूरे जयपुर ही नहीं प्रदेश को हिलाकर रख दिया. देर रात तक पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें पहाड़ियों में घायलों और मृतकों की लाशों को तलाशती रही. जिन्हें बाद में जयपुर के एसएमएस अस्पताल लाया गया. जिस किसी के भी घर का सदस्य रविवार की रात घर नहीं पहुंचा, चिंतित परिजन अस्पताल के बाहर नजर आए.
सोमवार की सुबह सभी 11 मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर उन्हें परिजनों को सुपुर्द किया गया. आमजन के इस दर्द को समझते हुए स्थानीय विधायक भी एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी के बाहर पहुंचे और शोक संतप्त परिवारों को ढ़ाढस बंधाया. इस दौरान राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी, किशनपोल विधायक अमीन कागजी, आदर्श नगर विधायक रफीक खान मौके पर मौजूद रहकर परिवारों को हिम्मत दी.
पढ़ेंः जयपुर वज्रपात का LIVE वीडियो, 45 से 50 सैलानियों पर ऐसे गिरी थी आकाशीय बिजली
दुखद घटना को लेकर ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए मुख्य सचेतक ने कहा कि हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है. अभी तक कुल 11 मौतें दर्ज हुई हैं और पल-पल की अपडेट प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत दी जा रही हैं. वहीं विधायक अमीन कागजी ने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रशासनिक अधिकारी बीते दिन से उनके संपर्क में थे. मृतकों के शव अभी तक घरों पर ही नहीं पहुंचे थे और प्रदेश के मुखिया की तरफ से उनको राहत देने का ऐलान कर दिया गया जो एक बहुत बड़ी बात है उन्होंने कहा कि जो भी मदद हम लोगों से हो सके कि वह मदद हम इन लोगों की करेंगे और इन लोगों की कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे.
मुख्य सचेतक महेश जोशी कहा जैसे ही हम लोगों को कल मालूम चला था कि एक बड़ा हादसा आमेर में हुआ है उसके बाद में हम सभी लोग मौके पर पहुंचे थे और पल-पल की घटनाक्रम की जानकारी ले रहे थे. हर संभव मदद मौके पर पहुंचाई गई. उन्होंने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा के वक्त जिस तरह से पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने जो सहयोग किया वह काबिले तारीफ है.
पढ़ेंः राजस्थान में आकाशीय बिजली से 20 मौतों पर PM ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा