ETV Bharat / city

जयपुरः हेरिटेज लाइट पोल के साथ अब बेरिकेडिंग और साइन बोर्ड भी बन रहे स्मार्ट

जयपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद जारी है. अब मुख्य सड़कों और बाजारों में पुलिस प्रशासन की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले बैरिकेडिंग और साइन बोर्ड को भी हेरिटेज लुक दिया जा रहा है.

jaipur smart city, जयपुर स्मार्ट सिटी
बेरिकेडिंग और साइन बोर्ड बन रहे स्मार्ट
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 4:31 PM IST

जयपुर. जयपुर स्मार्ट सिटी की ओर से शहर को स्मार्ट बनाने और हेरिटेज लुक बरकरार रखने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. इसके तहत बीते दिनों चारदीवारी क्षेत्र में करीब 6 करोड़ रुपए की लागत से हेरिटेज लाइट पोल लगाने का प्लान तैयार किया गया. वहीं अब मुख्य सड़कों और बाजारों में पुलिस प्रशासन की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले बैरिकेडिंग और साइन बोर्ड को भी हेरिटेज लुक देने की कवायद शुरू की गई है.

पढ़ेंः जयपुर में पूर्ण बहुमत होने के बाद भी कांग्रेस गंवा सकती है जिला प्रमुख पद

राजधानी में स्मार्ट सिटी लिमिटेड प्रमुख रूप से शहर की विरासत को संजोने का काम कर रहा है. यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल गुलाबी नगरी के परकोटा क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा हेरिटेज लुक बरकरार रखने और इसे बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. इस क्रम में अब शहरी क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले बैरिकेडिंग को अब हेरिटेज लुक दिया जाएगा. इसके साथ ही साइन बोर्ड भी विरासत के अंदाज में तैयार करने की प्लानिंग की जा रही है.

बेरिकेडिंग और साइन बोर्ड भी बन रहे स्मार्ट

इस संबंध में अवधेश मीणा ने बताया कि बैरिकेडिंग का रंग परकोटे के रंग के अनुसार किया जाएगा और विरासत अंदाज में ही इन पर डिजाइन भी बनाई जाएगी. जल्द ही इसके टेंडर कर इस काम को शुरू किया जाएगा. इस पर तकरीबन 56 लाख रुपए खर्च किया जाएगा. इसके अलावा परकोटा क्षेत्र में लगे सभी साइन बोर्ड्स का भी हेरिटेज पैटर्न निर्धारित कर उसे हेरिटेज कमेटी से अप्रूव कराने के बाद लागू किया जाएगा. इस संबंध में उदयपुर मॉडल पर भी स्टडी की जा रही है. उसके बाद ही एस्टीमेट तैयार किया जाएगा.

पढ़ेंः स्कॉर्पियो में ले जा रहे थे डोडा पोस्त, नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने पकड़ा...गाड़ी छोड़ भागे तस्कर

स्मार्ट सिटी लिमिटेड की मदद से न सिर्फ शहर को स्मार्ट करने की बल्कि विरासत को बचाने की एक मुहिम चल रही है. हालांकि कई प्रोजेक्ट में काफी समय भी लग रहा है, लेकिन प्रयास यही है कि बैरिकेडिंग, साइन बोर्ड, हेरिटेज लाइट पोल जैसे प्रोजेक्ट्स का काम इसी साल के अंत तक पूरा कर लिया जाए.

जयपुर. जयपुर स्मार्ट सिटी की ओर से शहर को स्मार्ट बनाने और हेरिटेज लुक बरकरार रखने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. इसके तहत बीते दिनों चारदीवारी क्षेत्र में करीब 6 करोड़ रुपए की लागत से हेरिटेज लाइट पोल लगाने का प्लान तैयार किया गया. वहीं अब मुख्य सड़कों और बाजारों में पुलिस प्रशासन की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले बैरिकेडिंग और साइन बोर्ड को भी हेरिटेज लुक देने की कवायद शुरू की गई है.

पढ़ेंः जयपुर में पूर्ण बहुमत होने के बाद भी कांग्रेस गंवा सकती है जिला प्रमुख पद

राजधानी में स्मार्ट सिटी लिमिटेड प्रमुख रूप से शहर की विरासत को संजोने का काम कर रहा है. यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल गुलाबी नगरी के परकोटा क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा हेरिटेज लुक बरकरार रखने और इसे बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. इस क्रम में अब शहरी क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले बैरिकेडिंग को अब हेरिटेज लुक दिया जाएगा. इसके साथ ही साइन बोर्ड भी विरासत के अंदाज में तैयार करने की प्लानिंग की जा रही है.

बेरिकेडिंग और साइन बोर्ड भी बन रहे स्मार्ट

इस संबंध में अवधेश मीणा ने बताया कि बैरिकेडिंग का रंग परकोटे के रंग के अनुसार किया जाएगा और विरासत अंदाज में ही इन पर डिजाइन भी बनाई जाएगी. जल्द ही इसके टेंडर कर इस काम को शुरू किया जाएगा. इस पर तकरीबन 56 लाख रुपए खर्च किया जाएगा. इसके अलावा परकोटा क्षेत्र में लगे सभी साइन बोर्ड्स का भी हेरिटेज पैटर्न निर्धारित कर उसे हेरिटेज कमेटी से अप्रूव कराने के बाद लागू किया जाएगा. इस संबंध में उदयपुर मॉडल पर भी स्टडी की जा रही है. उसके बाद ही एस्टीमेट तैयार किया जाएगा.

पढ़ेंः स्कॉर्पियो में ले जा रहे थे डोडा पोस्त, नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने पकड़ा...गाड़ी छोड़ भागे तस्कर

स्मार्ट सिटी लिमिटेड की मदद से न सिर्फ शहर को स्मार्ट करने की बल्कि विरासत को बचाने की एक मुहिम चल रही है. हालांकि कई प्रोजेक्ट में काफी समय भी लग रहा है, लेकिन प्रयास यही है कि बैरिकेडिंग, साइन बोर्ड, हेरिटेज लाइट पोल जैसे प्रोजेक्ट्स का काम इसी साल के अंत तक पूरा कर लिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.