ETV Bharat / city

the bar association jaipur: वक़ीलों ने किया एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों के सम्मान, जाने क्यों - the bar association jaipur

जयपुर बार एसोसिएशन के एक अधिवक्ता की लापता बेटियों को पुलिस ने 55 दिन के अंदर लखनऊ (The Bar Association Jaipur honored the police personnel) से बरामद करने पर दी बार एसोसिएशन ने पुलिसकर्मियों का सम्मान किया. सम्मान समारोह के दौरान आईपीएस अजयपाल लांबा, RPS करण शर्मा सहित कई पुलिस कर्मियों का सम्मान किया गया.

the bar association jaipur
jaipur-police-sit-recovers-two-missing-daughters-of-advocate-in-55-days
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 3:51 PM IST

जयपुर. दी बार एसोसिएशन जयपुर की ओर से शहर के एक अधिवक्ता की दो लापता बेटियों को 55 दिन बाद बरामद करने वाली (The Bar Association Jaipur honored the police personnel) पुलिस की एसआईटी टीम के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया (Honor Ceremony of SIT Team) सम्मान समारोह में एसआईटी में शामिल आईपीएस अजयपाल लांबा और मृदुल कच्छावा, RPS करण शर्मा, भोपालसिंह, चिरंजीलाल मीणा, दुर्गाप्रसाद, मनोज कुमार गुप्ता इंस्पेक्टर अनिल कुमार मूंड, सज्जनसिंह, ओमप्रकाश, खलील अहमद,सुरेंद्रसिंह, ASI राजेश शर्मा और HC महिपाल सिंह, होशियार सिंह सहित कांस्टेबल देवराज और भीमसिंह का सम्मान किया गया

गौरतलब है कि शहर के एक अधिवक्ता की दों नाबालिग बेटियां 3 फरवरी को स्कूल से बीमारी का बहाना कर लखनऊ चली गई थी. जहां दोनों बहनें 55 दिन बाद डोर टू डोर सामान बेचते मिली थी. दोनों की बरामदगी के लिए वक़ीलों ने हाइकोर्ट के बाहर बीच रोड पर टेंट लगाकर प्रदर्शन किया था. वहीं सेशन कोर्ट के बाहर भी जाम लगाया गया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले में एसआईटी का गठन किया और इस मामले की जांच करते हुए दोनों लड़कियों को बरामद कर लिया.

जयपुर. दी बार एसोसिएशन जयपुर की ओर से शहर के एक अधिवक्ता की दो लापता बेटियों को 55 दिन बाद बरामद करने वाली (The Bar Association Jaipur honored the police personnel) पुलिस की एसआईटी टीम के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया (Honor Ceremony of SIT Team) सम्मान समारोह में एसआईटी में शामिल आईपीएस अजयपाल लांबा और मृदुल कच्छावा, RPS करण शर्मा, भोपालसिंह, चिरंजीलाल मीणा, दुर्गाप्रसाद, मनोज कुमार गुप्ता इंस्पेक्टर अनिल कुमार मूंड, सज्जनसिंह, ओमप्रकाश, खलील अहमद,सुरेंद्रसिंह, ASI राजेश शर्मा और HC महिपाल सिंह, होशियार सिंह सहित कांस्टेबल देवराज और भीमसिंह का सम्मान किया गया

गौरतलब है कि शहर के एक अधिवक्ता की दों नाबालिग बेटियां 3 फरवरी को स्कूल से बीमारी का बहाना कर लखनऊ चली गई थी. जहां दोनों बहनें 55 दिन बाद डोर टू डोर सामान बेचते मिली थी. दोनों की बरामदगी के लिए वक़ीलों ने हाइकोर्ट के बाहर बीच रोड पर टेंट लगाकर प्रदर्शन किया था. वहीं सेशन कोर्ट के बाहर भी जाम लगाया गया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले में एसआईटी का गठन किया और इस मामले की जांच करते हुए दोनों लड़कियों को बरामद कर लिया.

पढ़ेंः Minor sisters missing case: जयपुर से लापता दो सगी बहनें मिलीं मच्छर भगाने की दवा बेचते, इस वजह से चुना लखनऊ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.