ETV Bharat / city

20 साल बाद जयपुर में खेला जाएगा 16 गोल का पोलो टूर्नामेंट - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

जयपुर में तकरीबन 20 साल बाद 16 गोल का पोलो टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है. इससे पहले यह टूर्नामेंट वर्ष 2021 में इंडिया ओपन चैंपियनशिप के तहत खेला गया था और 16 गोल के इस टूर्नामेंट की शुरुआत मंगलवार से जयपुर में होने जा रही है.

16 goals polo tournament, Polo tournament in Jaipur
20 साल बाद जयपुर में खेला जाएगा 16 गोल का पोलो टूर्नामेंट
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 3:23 PM IST

जयपुर. जयपुर में तकरीबन 20 साल बाद 16 गोल का पोलो टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है. इससे पहले यह टूर्नामेंट वर्ष 2021 में इंडिया ओपन चैंपियनशिप के तहत खेला गया था और 16 गोल के इस टूर्नामेंट की शुरुआत मंगलवार से जयपुर में होने जा रही है.

20 साल बाद जयपुर में खेला जाएगा 16 गोल का पोलो टूर्नामेंट

ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह टूर्नामेंट 16 गोल के इस टूर्नामेंट ट्रॉफी का अनावरण सोमवार को जयपुर के रामबाग पोलो क्लब में किया गया. जहां टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ी मौजूद रहे. इस मौके पर पोलो खिलाड़ी पद्मनाभ सिंह ने बताया कि जयपुर पोलो सीजन में पहली बार लंबे अंतराल के बाद 16 गोल का टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है. जहां भारत के अलावा विदेश से आए खिलाड़ी भी भाग लेंगे.

पढ़ें- 6 वर्षीय नन्हे बालक ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिए 2100 रुपए, फिल्म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग से की कमाई

इस टूर्नामेंट में 4 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें सहारा वॉरियर्स, सोना पोलो टीम, लॉस पॉलीस्टास चांदना और पिरामल केरिसिल टीम शामिल हैं. इन टीमों के अंदर देश और विदेश के बेहतरीन हैंडीकैप प्लेयर भाग लेने जा रहे हैं. जिसमें समीर सुहाग, पद्मनाभ सिंह, डेनियल ऑटोमेंडी, शमशेर अली, खेल मंत्री अशोक चांदना, अभिमन्यु पाठक, टॉमस लोरेंटे जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत 16 फरवरी से होगी. 21 फरवरी को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा और सभी मैच जयपुर में आयोजित होंगे.

जयपुर. जयपुर में तकरीबन 20 साल बाद 16 गोल का पोलो टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है. इससे पहले यह टूर्नामेंट वर्ष 2021 में इंडिया ओपन चैंपियनशिप के तहत खेला गया था और 16 गोल के इस टूर्नामेंट की शुरुआत मंगलवार से जयपुर में होने जा रही है.

20 साल बाद जयपुर में खेला जाएगा 16 गोल का पोलो टूर्नामेंट

ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह टूर्नामेंट 16 गोल के इस टूर्नामेंट ट्रॉफी का अनावरण सोमवार को जयपुर के रामबाग पोलो क्लब में किया गया. जहां टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ी मौजूद रहे. इस मौके पर पोलो खिलाड़ी पद्मनाभ सिंह ने बताया कि जयपुर पोलो सीजन में पहली बार लंबे अंतराल के बाद 16 गोल का टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है. जहां भारत के अलावा विदेश से आए खिलाड़ी भी भाग लेंगे.

पढ़ें- 6 वर्षीय नन्हे बालक ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिए 2100 रुपए, फिल्म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग से की कमाई

इस टूर्नामेंट में 4 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें सहारा वॉरियर्स, सोना पोलो टीम, लॉस पॉलीस्टास चांदना और पिरामल केरिसिल टीम शामिल हैं. इन टीमों के अंदर देश और विदेश के बेहतरीन हैंडीकैप प्लेयर भाग लेने जा रहे हैं. जिसमें समीर सुहाग, पद्मनाभ सिंह, डेनियल ऑटोमेंडी, शमशेर अली, खेल मंत्री अशोक चांदना, अभिमन्यु पाठक, टॉमस लोरेंटे जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत 16 फरवरी से होगी. 21 फरवरी को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा और सभी मैच जयपुर में आयोजित होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.