जयपुर. शहर में अब बिना मास्क सामान खरीदने बाजार जाने वालों को बैरंग लौटना पड़ेगा. थड़ी ठेला यूनियन ने नगर निगम के अभियान से जुड़कर फैसला लिया है कि मास्क नहीं लगाने वालों को सामान नहीं बेचा जाएगा. इसकी शुरुआत शुक्रवार को जयपुर के वैशाली नगर स्थित आम्रपाली सर्किल से हुई. जहां जयपुर ग्रेटर निगम कमिश्नर दिनेश यादव ने थड़ियों पर 'मास्क नहीं तो सामान नहीं' के स्टीकर चस्पा किए.
राज्य सरकार के 'नो मास्क-नो एंट्री' अभियान को आगे बढ़ाते हुए अब नगर निगम प्रशासन फुटकर व्यापारी और थड़ी- ठेले संचालकों को भी इस अभियान से जोड़ रहा है. लोगों को जागरूक करने के लिए थड़ी-ठेले संचालकों ने अपने खर्चे पर 2 हजार स्टीकर बनवाए हैं. वैशाली नगर स्थित आम्रपाली सर्किल पर स्टीकर चस्पा करके ग्रेटर नगर निगम आयुक्त ने इस अभियान की शुरुआत की.
ये भी पढ़ेंः जयपुर ग्रेटर के कांग्रेस पार्षदों की बाड़ाबंदी शुरू, नेताओं का दावा जयपुर ग्रेटर में भी बनेगा कांग्रेस का महापौर
थड़ी-ठेला यूनियन के पदाधिकारी ने बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि लोग कोरोना से संक्रमित होने से बचे. इसके लिए थड़ी-ठेला संचालक भी पूरा सहयोग करेंगे और अब बिना मास्क पहने आने वाले लोगों को सामान नहीं दिया जाएगा. साथ ही इस दौरान थड़ी-ठेला यूनियन ने कोरोना जागरुकता रैली भी निकाली. जिसमें पदाधिकारियों ने व्यापारियों, पल्लेदारों और ग्राहकों को मास्क वितरित कर कोरोना से बचाव के संदेश दिए.