जयपुर/अलवर. दिसंबर के आखिर में बारिश की बूंदों ने प्रदेश में ठिठुरन को और बढ़ा दिया है. कई इलाकों में हल्की बारिश का दौर जारी है. जयपुर शहर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई. वहीं अलवर के बहरोड़ में तीन घंटे से रुक-रुक कर बारिश (rain in behrod ) का दौर जारी है.
बता दें कि मौसम विभाग ने 26 से 28 दिसंबर तक राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई थी. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक आज राजधानी जयपुर में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया. दिनभर आसमान में धुंध और बादल छाए रहे. शाम होते-होते कई इलाकों में बूंदा-बांदी ने ठिठुरन को बढ़ा दिया.
मौसम विभान ने 26 से 28 दिसंबर के बीच जयपुर के अलावा दौसा, अलवर (rain in alwar), सीकर, नागौर, झुंझुनू समेत कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई थी. मौसम विभाग के मुताबिक इस बारिश के बाद राजस्थान में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
बहरोड़ में रुक-रुक कर बारिश का दौर
बहरोड़-नीमराणा क्षेत्र में पिछले तीन घंटों से रुक रुक कर मावठ की बारिश हो रही है. इस बारिश से ग्रामीण इलाकों में फसल को फायदा होगा. बहरोड-नीमराणा क्षेत्र में रविवार देर शाम बारिश होने से तामपान में गिरावट दर्ज की गई. किसानों के लिए यह बारिश फायदेमंद है.
ठिठुरन बढ़ने से लोग गर्म पेय पदार्थों का सहारा लेते नजर आए. रविवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद शाम को सर्दी के कारण सड़कें वीरान नजर आईं. लोग जल्द ही गर्म कपड़ों में अपने घरों में दुबक गए. बारिश के चलते यातायात भी प्रभावित हुआ. धुंध और बारिश के कारण वाहन चालकों को परेसानी का सामना करना पड़ा.