ETV Bharat / city

Corona Effect: जयपुर बसने के बाद पहली बार नहीं निकली तीज माता की शाही सवारी

जयपुर बसने के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है कि तीज पर शाही माता की सवारी नहीं निकली है. शाही माता की सवारी जयपुर का एक प्रसिद्ध सांस्कृतिक आयोजन है. जिसे देखने देश-विदेश से लोग आते हैं. हर साल श्रावण तीज पर जनानी ड्योढ़ी से पारंपरिक तीज की शाही सवारी निकाली जाती है. लेकिन कोरोना के संक्रमण को देखते हुए इस बार जयपुरवासी इस भव्य शाही सवारी से महरूम रह गए.

Teej Mata's royal ride , Teej Mata's royal ride in jaipur,  Teej Mata's royal ride cancel,  corona effect on festival
जयपुर बसने के बाद पहली बार नहीं निकली तीज माता की शाही सवारी
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 9:12 PM IST

जयपुर. हरियाली तीज का पर्व गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण तीज पर्व पर मनाए जाने वाले सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया. इस बार रियासत काल से सिटी पैलेस से निकलने वाली तीज माता की दो दिवसीय शाही सवारी भी कोरोना को देखते हुए नहीं निकाली गई. राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 की रोकथाम के लिए जारी की गई सरकारी गाइडलाइन की पालना के चलते शाही सवारी को रद्द किया गया.

कोरोना के साये में शाही सवारी कैंसिल

हर साल श्रावण तीज पर जनानी ड्योढ़ी से पारंपरिक तीज की शाही सवारी निकाली जाती है. हरियाली तीज शाम को पूरे लवाजमे के साथ निकलने वाली शाही सवारी त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़ होते हुए तालकटोरा पहुंचती है. इसके अगले दिन बूढ़ी तीज की सवारी निकाली जाती है. लेकिन कोरोना ने तीज महोत्सव को भी अपनी चपेट में ले लिया. जहाँ पहले हजारों लोग शाही सवारी के दर्शन के लिए उमड़ते थे लेकिन इस बार सिर्फ सिटी पैलेस में ही पूर्व राजपरिवार के सदस्यों के मौजूदगी में माता गौरी की पूजा की गई.

पढे़ं: सावन मास में हरियाली तीज पर सामाजिक दूरी बनाकर की गई तीज माता की पूजा

जयपुर बसने के बाद यह पहला मौका है जब तीज के मौके पर शाही सवारी नहीं निकली. जबकि इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था. तीज के दिन सिर्फ राज परिवार के सदस्यों ने ही महल में तीज माता की पूजा-अर्चना की. राजस्थान में कोरोना का संक्रमण चरम पर है. जयपुर उन चुनिंदा शहरों में है जहां कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. तीज जैसे पर्व पर कोरोना का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने सामूहिक आयोजनों पर रोक लगा दी.

जयपुर. हरियाली तीज का पर्व गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण तीज पर्व पर मनाए जाने वाले सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया. इस बार रियासत काल से सिटी पैलेस से निकलने वाली तीज माता की दो दिवसीय शाही सवारी भी कोरोना को देखते हुए नहीं निकाली गई. राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 की रोकथाम के लिए जारी की गई सरकारी गाइडलाइन की पालना के चलते शाही सवारी को रद्द किया गया.

कोरोना के साये में शाही सवारी कैंसिल

हर साल श्रावण तीज पर जनानी ड्योढ़ी से पारंपरिक तीज की शाही सवारी निकाली जाती है. हरियाली तीज शाम को पूरे लवाजमे के साथ निकलने वाली शाही सवारी त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़ होते हुए तालकटोरा पहुंचती है. इसके अगले दिन बूढ़ी तीज की सवारी निकाली जाती है. लेकिन कोरोना ने तीज महोत्सव को भी अपनी चपेट में ले लिया. जहाँ पहले हजारों लोग शाही सवारी के दर्शन के लिए उमड़ते थे लेकिन इस बार सिर्फ सिटी पैलेस में ही पूर्व राजपरिवार के सदस्यों के मौजूदगी में माता गौरी की पूजा की गई.

पढे़ं: सावन मास में हरियाली तीज पर सामाजिक दूरी बनाकर की गई तीज माता की पूजा

जयपुर बसने के बाद यह पहला मौका है जब तीज के मौके पर शाही सवारी नहीं निकली. जबकि इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था. तीज के दिन सिर्फ राज परिवार के सदस्यों ने ही महल में तीज माता की पूजा-अर्चना की. राजस्थान में कोरोना का संक्रमण चरम पर है. जयपुर उन चुनिंदा शहरों में है जहां कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. तीज जैसे पर्व पर कोरोना का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने सामूहिक आयोजनों पर रोक लगा दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.