जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच भाजपा की केंद्रीय इकाई से लेकर प्रदेश इकाई तक की नई टीम फिलहाल अटकी हुई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी संभालने के 8 माह निकल चुके हैं. लेकिन लगातार बदलती स्थिति-परिस्थिति के चलते सतीश पूनिया अपनी नई टीम घोषित नहीं कर पाए. अब मौजूदा महामारी के बीच संगठन विस्तार और अन्य राजनीतिक गतिविधियां समसामयिक नहीं हैं. लेकिन पूनिया की ओर से अपनी नई टीम के एलान की पूरी तैयारी है. बस इंतजार केंद्र के ग्रीन सिग्नल का है.
जी हां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की माने तो नई टीम को लेकर सतीश पूनिया ने स्वयं की राय केंद्र सरकार के समक्ष रख दी है और जिस दिन केंद्र की ओर से उन्हें हरी झंडी मिलेगी, वे नई टीम की घोषणा कर देंगे. पूनिया ने कहा वह प्रदेश और जिला स्तर तक के लिए पूरी तैयारी कर चुके हैं. हालांकि वैश्विक महामारी कोरोना से उपजे हालातों के बीच सतीश पूनिया का मानना है कि मौजूदा स्थिति किसी भी राजनीतिक गतिविधियों के लिए समसामयिक नहीं है. क्योंकि पार्टी की पहली प्राथमिकता कोरोना से जंग लड़ने की है. लेकिन फिर भी यदि केंद्र की ओर से ग्रीन सिग्नल मिलता है तो अपनी नई टीम का ऐलान कर देंगे.
यह भी पढ़ेंः वसुंधरा सरकार का ड्रीम पोजेक्ट द्रव्यवती नदी का हाल-बेहाल, काम बंद होने से जम हो रहा काई और कचरा
बता दें कि बीते साल सितंबर में सतीश पूनिया को प्रदेश भाजपा की कमान संभालते हुए उनका मनोनयन किया गया था. तब पंचायती राज चुनाव को देखते हुए पूनिया ने नई टीम का ऐलान नहीं किया. उसके बाद भाजपा के संगठनात्मक चुनाव शुरू हो गए. ऐसे में पूनिया ने मनोनयन के बाद निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष बनने का इंतजार किया. नए साल में पूनिया मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष से निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष भी बन गए और उसके बाद अपनी नई टीम को लेकर पूनिया ने कवायद शुरू की थी. पूनिया ने केंद्रीय नेतृत्व से इस सिलसिले में चर्चा भी की थी, लेकिन नई टीम की घोषणा नहीं कर पाए. उसके बाद देश में भी वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण शुरू हो गया और पूरी केंद्र सरकार और भाजपा पार्टी इस महामारी से निपटने में जुट गई.
हालांकि इस बीच पूनिया ने प्रदेश की नई टीम और जिलों की टीम को लेकर पूरी कवायद कर ली थी और केंद्रीय नेतृत्व से भी इस बारे में अपनी राय साझा भी कर ली थी. लेकिन इंतजार रहा केंद्र से हरी झंडी का जो अब तक नहीं मिल पाई. ऐसे में उम्मीद है कि पार्टी के नए निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जब अपनी नई टीम की घोषणा करेंगे तो उसके बाद ही प्रदेश की टीम की घोषणा भी संभव हो पाएगी. मतलब अब टीम पूनिया के ऐलान के लिए टीम जेपी नड्डा के एलान का इंतजार करना होगा.