जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में गुरुवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन होने जा रहा है, लेकिन दीक्षांत समारोह से पहले विश्वविद्यालय के शिक्षक धरने पर उतरने को तैयार हो गए है.
बता दें कि शिक्षकों का कहना है कि वह अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन करने में लगे है. वहीं आरयू प्रशासन से लेकर कुलाधिपति तक को जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन किसी तरह कोई सुध नहीं ली गई. जिसके चलते शिक्षक अब ध्यानाकर्षण करने के लिए यह कदम उठा रहे है. वहीं शिक्षक नेता विनोद शर्मा ने बताया कि आर.यू में 18 विभाग है, लेकिन महज 11 प्रोफेसर ही है साथ ही बताया कि कहीं अच्छे शिक्षक एसोसिएट प्रोफेसर के पद से ही रिटायर हो गए है. उन्होंने कहा कि लगभग 417 शिक्षकों की पदोन्नति 2012 के बाद से अभी तक नहीं हुई है. जिसके चलते शिक्षक प्रोफेसर नहीं बन पा रहे है.
पढ़ेंः परिचालक भर्ती 2010: 552 चयनित होंगे बाहर, 441 अभ्यर्थी होंगे शामिल
उन्होंने कहा कि आर.यू प्रशासन पदोन्नति के मामले में सरकार को बदनाम कर रहा है, बल्कि इसमें सरकार का कोई रोल नहीं है. उधर, कुलपति आरके कोठारी का कहना है कि मैंने अपने स्तर पर पूरे प्रयास किए है, लेकिन जब तक सरकार से अनुमति नहीं मिलेगी तब तक यूनिवर्सटी अपने स्तर पर पदोन्नति नहीं करवा सकता है. शिक्षकों के धरने पर कुलपति ने कहा कि दीक्षांत समारोह को इससे जोड़ना सही नहीं है, मांगे अपनी जगह है इसके लिए दोनों ही प्रयासरत है. शिक्षकों को समारोह में भाग लेना चाहिए.