ETV Bharat / city

जयपुर: बीसलपुर लाइन में लगे वॉल्व में छेड़छाड़, सड़कों पर व्यर्थ बहा लाखों लीटर पानी - Assistant Engineer Vipin Katara

जयपुर में एक अज्ञात व्यक्ति ने सांगानेर में बीसलपुर सिस्टम (Jaipur Bisalpur Drinking Water Scheme) की 2200 एमएम की लाइन में लगे एयर वॉल्व में छेड़छाड़ कर दी. इससे लाखों लीटर पानी व्यर्थ तो बहा ही साथ ही शहर के कई इलाकों में पानी सप्लाई बाधित हो गई.

जयपुर बीसलपुर पेयजल योजना, बीसलपुर योजना, जयपुर पीएचईडी, जयपुर जलदाय विभाग
बीसलपुर लाइन में लगे वॉल्व में छेड़छाड़
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 2:01 PM IST

जयपुर. सांगानेर में रेलवे पुलिया के पास बीसलपुर सिस्टम में एक बार फिर लापरवाही सामने आई है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने सांगानेर में बीसलपुर सिस्टम (Jaipur Bisalpur Drinking Water Scheme) की 2200 एमएम की लाइन में लगे एयर वॉल्व में छेड़छाड़ कर दी. इससे लाखों लीटर पानी व्यर्थ तो बहा ही साथ ही शहर के कई इलाकों में पानी सप्लाई बाधित हो गई.

जयपुर बीसलपुर पेयजल योजना, बीसलपुर योजना, जयपुर पीएचईडी, जयपुर जलदाय विभाग
बीसलपुर लाइन में लगे वॉल्व में छेड़छाड़

मामले में अधीक्षण अभियंता शुभांशु दीक्षित ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार रात को अज्ञात व्यक्ति ने वॉल्व में लगे नट बोल्ट खोल दिए. आखिरी बोल्ट खोलते समय पानी प्रेशर से निकला और यह देखकर अज्ञात व्यक्ति मौके से फरार हो गया.

पढ़ें: SPECIAL : जयपुर में 6 लाख लोगों के सामने पेयजल संकट...बीसलपुर योजना की राह में बजट और बढ़ती कॉलोनियां बनी बाधा

घटना की सूचना विभाग को दी गई. इसके बाद प्रोजेक्ट इंजीनियर भी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद उन्होंने एयर वॉल्व को ठीक किया. फिलहाल शहर में पानी सप्लाई सुचारू कर दी गई है.

सहायक अभियंता विपिन कटारा ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ राजकार्य में बाधा और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला भी दर्ज करवाया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और उस अज्ञात व्यक्ति का पता लगाया जा रहा है.

पढ़ें: Special: गर्मी में पेयजल संकट की बड़ी चुनौती, जानें जलदाय विभाग की क्या-क्या हैं तैयारियां

वॉल्व से छेड़छाड़ करने पर जयपुर शहर के टोंक रोड, जेएलएन मार्ग, बनीपार्क, दिल्ली रोड, आदर्श नगर, बरकत नगर आदि इलाकों में सुबह पानी की सप्लाई बाधित हुई. इसके कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा.

जयपुर. सांगानेर में रेलवे पुलिया के पास बीसलपुर सिस्टम में एक बार फिर लापरवाही सामने आई है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने सांगानेर में बीसलपुर सिस्टम (Jaipur Bisalpur Drinking Water Scheme) की 2200 एमएम की लाइन में लगे एयर वॉल्व में छेड़छाड़ कर दी. इससे लाखों लीटर पानी व्यर्थ तो बहा ही साथ ही शहर के कई इलाकों में पानी सप्लाई बाधित हो गई.

जयपुर बीसलपुर पेयजल योजना, बीसलपुर योजना, जयपुर पीएचईडी, जयपुर जलदाय विभाग
बीसलपुर लाइन में लगे वॉल्व में छेड़छाड़

मामले में अधीक्षण अभियंता शुभांशु दीक्षित ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार रात को अज्ञात व्यक्ति ने वॉल्व में लगे नट बोल्ट खोल दिए. आखिरी बोल्ट खोलते समय पानी प्रेशर से निकला और यह देखकर अज्ञात व्यक्ति मौके से फरार हो गया.

पढ़ें: SPECIAL : जयपुर में 6 लाख लोगों के सामने पेयजल संकट...बीसलपुर योजना की राह में बजट और बढ़ती कॉलोनियां बनी बाधा

घटना की सूचना विभाग को दी गई. इसके बाद प्रोजेक्ट इंजीनियर भी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद उन्होंने एयर वॉल्व को ठीक किया. फिलहाल शहर में पानी सप्लाई सुचारू कर दी गई है.

सहायक अभियंता विपिन कटारा ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ राजकार्य में बाधा और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला भी दर्ज करवाया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और उस अज्ञात व्यक्ति का पता लगाया जा रहा है.

पढ़ें: Special: गर्मी में पेयजल संकट की बड़ी चुनौती, जानें जलदाय विभाग की क्या-क्या हैं तैयारियां

वॉल्व से छेड़छाड़ करने पर जयपुर शहर के टोंक रोड, जेएलएन मार्ग, बनीपार्क, दिल्ली रोड, आदर्श नगर, बरकत नगर आदि इलाकों में सुबह पानी की सप्लाई बाधित हुई. इसके कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.