जयपुर. देश में सर्दी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है. जिससे यातायात साधनों पर काफी फर्क पड़ता है. यहीं कारण है कि अब जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइटों की लेटलतीफी शुरू हो गई है. जिससे जयपुर एयरपोर्ट पर अब फ्लाइट के टेक ऑफ और लैंड करने में भी काफी परेशानी देखने को मिल रही है. जिसको लेकर एयरपोर्ट प्रशासन अब सख्त हो गया है.
जयपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर जयदीप बल्हारा ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट पर धुंध का मौसम अब शुरू हो चुका है. जिसके लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है और एयरपोर्ट प्रशासन ने टैग- 3 सिस्टम भी लगा दिया है. ऐसे में टैग- 3 सिस्टम के चलते कम विजिबिलिटी में भी फ्लाइट टेक ऑफ और लैंड कर सकेंगी.
पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट पर Hemoglobin कम बताकर यात्री को फ्लाइट से उतारा
जयदीप बल्हारा के अनुसार 75 मीटर की दूरी के अंतर्गत यदि पायलट को दिखेगा तो वह फ्लाइट को टेक ऑफ और लैंड कर सकेगा. उन्होंने बताया कि यह सिस्टम केवल देश के बड़े एयरपोर्ट पर ही लगाया गया था. लेकिन अब यह सिस्टम जयपुर एयरपोर्ट पर भी लगा दिया गया है. जिसकी वजह से फ्लाइट्स की लेटलतीफी भी कम होगी.