ETV Bharat / city

भारत vs पाकिस्तान : पूर्व भारतीय क्रिकेटर पंकज सिंह बोले- No If, No But..भारत ही जीतेगा T-20 का ये मुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच कल टी-20 विश्वकप में अहम मुकाबला होगा. इस हाई वोल्टेज मुकाबले में भारत के धुरंधर खिलाड़ियों से पाकिस्तान का सामना होगा. पूर्व भारतीय खिलाड़ियों से लेकर युवा क्रिकेट प्रेमियों में इस मैच को लेकर खासा उत्साह और बेताबी है.

भारत vs पाकिस्तान टी 20 क्रिकेट मैच
भारत vs पाकिस्तान टी 20 क्रिकेट मैच
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 7:42 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 8:44 PM IST

जयपुर. टी-20 वर्ल्डकप 2021 में भारत और पाकिस्तान की बीच 24 अक्टूबर यानी कल टक्कर होगी. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का खिलाड़ियों से लेकर क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतज़ार हैं.

भारत और पाकिस्तान की टीमें साल 2019 वनडे विश्व कप के लंबे अरसे के बाद कल फिर एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी. देश दुनिया में जहां इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, तो वहीं राजस्थान में पूर्व भारतीय खिलाड़ियों से लेकर युवा क्रिकेट प्रेमियों में इस मैच को लेकर खासा उत्साह है.

भारत पाकिस्तान मैच पर नजर, पंकज सिंह से खास बात

छुट्टी का दिन और सबसे बड़ा मैच

भारत पाकिस्तान के मैच और रविवार छुट्टी, खेल के जुनून का ये कॉकटेल क्रिकेट प्रेमिया के सिर चढ़कर बोल रहा है. मैच को लेकर लोगों के दिल दिमाग में कई तरह की बातें हैं. मैच को लेकर ईटीवी भारत ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर पंकज सिंह और युवा क्रिकेट प्लेयर्स से खास बातचीत की. पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पंकज सिंह ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का यह सबसे बड़ा मैच है.

चरम पर होगा रोमांच

उन्होंने कहा कि कल पाकिस्तान का सामना टीम इंडिया से होगा. इस मैच पर पूरी दुनिया की नजरें हैं. क्योंकि ये दोनों ही टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही एक दूसरे के सामने आती हैं. दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण एक दशक से कोई द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं हुई है. ऐसे में जब भी दोनों टीमों की भिड़ंत होती है तो रोमांच चरम पर होता है.

पढ़ें- Ind vs Pak T-20: राहें थोड़ी कठिन तो हैं, लेकिन मुश्किल नहीं

इंडियन टीम फुल फॉर्म में- पंकज

पंकज सिंह ने कहा कि इस वक्त भारतीय टीम पूरी तरह से फॉर्म में है. कल के मैच में भारतीय टीम इतिहास को कायम रखेगी. हम कल के मैच को जीत रहे हैं, इसमें कोई किन्तु परन्तु नहीं है. हां ये अलग बात है कि टी-20 फोर्मेट में फ़ास्ट क्रिकेट होता है. इसमें एक-दो बैट्समैन या एक-दो बॉलर ही मैच का रूख बदल देते हैं. लेकिन फिर भी आप मान कर चलिए कि कल के मैच में जीत भारत की ही होगी. पंकज ने कहा कि इस मैच को लेकर वे पर्सनली काफी एक्साइटेड हैं.

पाक को हार का मुंह दिखाएंगे..

युवाओं में भी इस मैच को लेकर काफी एक्साइटमेंट हैं. क्रिकेट फैंस को बेसब्री से रविवार के सूरज का इंतज़ार है. युवा क्रिकेटर्स और टीम इंडिया के फैन इन युवाओं ने कहा कि वर्ल्ड कप में आज तक पाकिस्तान भारत को हरा नहीं पाया है. कल के मैच में भी नहीं हरा पाएगा. भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान को एक बार फिर हार का मुंह दिखाएंगे.

नन्हे क्रिकेटरों ने कहा कि पाकिस्तान की हार के बाद फिर से पाकिस्तान में टीवी फोड़े जाएंगे. क्रिकेट फैंस ने कहा की कल के मैच को लेकर विशेष तैयारी की गई है. सभी दोस्त एक साथ मिलकर मैच देखेंगे और टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाएंगे.

जयपुर. टी-20 वर्ल्डकप 2021 में भारत और पाकिस्तान की बीच 24 अक्टूबर यानी कल टक्कर होगी. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का खिलाड़ियों से लेकर क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतज़ार हैं.

भारत और पाकिस्तान की टीमें साल 2019 वनडे विश्व कप के लंबे अरसे के बाद कल फिर एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी. देश दुनिया में जहां इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, तो वहीं राजस्थान में पूर्व भारतीय खिलाड़ियों से लेकर युवा क्रिकेट प्रेमियों में इस मैच को लेकर खासा उत्साह है.

भारत पाकिस्तान मैच पर नजर, पंकज सिंह से खास बात

छुट्टी का दिन और सबसे बड़ा मैच

भारत पाकिस्तान के मैच और रविवार छुट्टी, खेल के जुनून का ये कॉकटेल क्रिकेट प्रेमिया के सिर चढ़कर बोल रहा है. मैच को लेकर लोगों के दिल दिमाग में कई तरह की बातें हैं. मैच को लेकर ईटीवी भारत ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर पंकज सिंह और युवा क्रिकेट प्लेयर्स से खास बातचीत की. पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पंकज सिंह ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का यह सबसे बड़ा मैच है.

चरम पर होगा रोमांच

उन्होंने कहा कि कल पाकिस्तान का सामना टीम इंडिया से होगा. इस मैच पर पूरी दुनिया की नजरें हैं. क्योंकि ये दोनों ही टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही एक दूसरे के सामने आती हैं. दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण एक दशक से कोई द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं हुई है. ऐसे में जब भी दोनों टीमों की भिड़ंत होती है तो रोमांच चरम पर होता है.

पढ़ें- Ind vs Pak T-20: राहें थोड़ी कठिन तो हैं, लेकिन मुश्किल नहीं

इंडियन टीम फुल फॉर्म में- पंकज

पंकज सिंह ने कहा कि इस वक्त भारतीय टीम पूरी तरह से फॉर्म में है. कल के मैच में भारतीय टीम इतिहास को कायम रखेगी. हम कल के मैच को जीत रहे हैं, इसमें कोई किन्तु परन्तु नहीं है. हां ये अलग बात है कि टी-20 फोर्मेट में फ़ास्ट क्रिकेट होता है. इसमें एक-दो बैट्समैन या एक-दो बॉलर ही मैच का रूख बदल देते हैं. लेकिन फिर भी आप मान कर चलिए कि कल के मैच में जीत भारत की ही होगी. पंकज ने कहा कि इस मैच को लेकर वे पर्सनली काफी एक्साइटेड हैं.

पाक को हार का मुंह दिखाएंगे..

युवाओं में भी इस मैच को लेकर काफी एक्साइटमेंट हैं. क्रिकेट फैंस को बेसब्री से रविवार के सूरज का इंतज़ार है. युवा क्रिकेटर्स और टीम इंडिया के फैन इन युवाओं ने कहा कि वर्ल्ड कप में आज तक पाकिस्तान भारत को हरा नहीं पाया है. कल के मैच में भी नहीं हरा पाएगा. भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान को एक बार फिर हार का मुंह दिखाएंगे.

नन्हे क्रिकेटरों ने कहा कि पाकिस्तान की हार के बाद फिर से पाकिस्तान में टीवी फोड़े जाएंगे. क्रिकेट फैंस ने कहा की कल के मैच को लेकर विशेष तैयारी की गई है. सभी दोस्त एक साथ मिलकर मैच देखेंगे और टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाएंगे.

Last Updated : Oct 23, 2021, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.