जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी में बुधवार को सिंडिकेट की बैठक हुई. बैठक में आखिरकार छह माह बाद यूनिवर्सिटी का बजट पारित किया गया है. यूनिवर्सिटी में इस साल करीब 304 करोड़ रुपए का बजट पारित किया है. इसके साथ ही यूनिवर्सिटी को चार नए शिक्षक मिलेंगे.
दरअसल, पिछले साल हुई भर्ती में 4 शिक्षकों ने ज्वाइन नहीं किया था. सिंडीकेट की बैठक में इन रिक्त सीटों पर वेटिंग लिस्ट के लिफाफे खोल दिए गए है. अब बॉटनी, सांख्यिकी, लाइब्रेरी साइंस और मनोविज्ञान विभाग को एक-एक नए शिक्षक मिलेंगे.
पत्रकारिता विभाग का मामला एकेडमिक काउंसिल को
हरिदेव जोशी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी फिर से शुरू होने के बाद जनसंचार विभाग को बंद करना या चालू रखने पर लगातार विवाद सामने आ रहा है. इस पर फैसला लिया गया है कि विभाग से जुड़े इस मामले को एकेडमी काउंसिल में रेफर किया जाएगा. साथ ही सरकारी कॉलेज को रिसर्च सेंटर बनाने के लिए 10 हजार रुपए की फीस को माफ करने का फैसला लिया गया है.
शोध छात्र के साथ-साथ कर्मचारी ग्रेजुएटी के लिए बैठे धरने पर
राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति सचिवालय के बाहर सिंडीकेट की बैठक शुरू होने से पहले ही छात्र और कर्मचारी एकत्रित हो गए. पूर्व शोध छात्र प्रतिनिधि रामसिंह समोता के नेतृत्व में छात्रों ने एमपेट के दूसरे चरण में पीएचडी से संबंधित नियमों में संशोधन के लिए जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: भाजपा के बढ़ते जनाधार से घबराए सीएम गहलोत : कालू लाल गुर्जर
वहीं राजस्थान विश्वविद्यालय सेवानिवृत्त कर्मचारी एसोसिएशन की ओर से जुलाई से लेकर सितंबर तक रिटायर होने वाले कर्मचारियों को ग्रेजुएटी, पेंशन और अन्य परीलाभ ना देने के मामले में विरोध प्रदर्शन किया गया. एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि सिंडीकेट सदस्यों को संगठन के कर्मचारियों से जुड़ी समस्या बताई है, यदि फिर भी जल्द भुगतान नहीं होता है तो आने वाले दिनों में कर्मचारियों की ओर से प्रदर्शन किया जाएगा.