जयपुर. स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के परिणाम (Swachh Survekshan 2021) जारी हो चुके हैं. एक बार फिर इंदौर ने 5618.14 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है. जबकि सूरत 5559.21 अंक के साथ दूसरे पायदान पर रहा.
पढ़ें- Weather Update: बारिश से तापमान में आई गिरावट, कहीं रिमझिम बारिश तो कई जगह पर हुई बूंदाबांदी
प्रदेश में जयपुर हेरिटेज पहले स्थान पर रहा. हालांकि ऑल ओवर रैंकिंग में जयपुर हेरिटेज 3482.08 अंक के साथ 32वें स्थान पर रहा, जबकि जयपुर ग्रेटर 3227.86 अंक के साथ 36 वें स्थान पर रहा. ये पहली बार है जब जयपुर को 2 रैंक मिली है.
लंबे इंतजार के बाद शनिवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 का परिणाम जारी हुआ. 2020 की तुलना में राजस्थान का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. पिछली बार जहां प्रदेश के दो शहर टॉप 30 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए थे, तो वहीं इस बार प्रदेश का एक भी शहर टॉप 30 में शामिल नहीं है.
पढ़ें- Prashasan Shahron Ke Sang Abhiyan: जानिए! कैसे मिल सकता है ₹1 में 300 वर्ग गज तक का पट्टा
जयपुर की पिछली बाक आई 28वीं रैंक की तुलना में इस बार जयपुर हेरिटेज और जयपुर ग्रेटर दोनों की रैंक सुधरने के बजाय गिरी है. जहां दूसरे कई शहरों को गार्बेज फ्री सिटी के 200 से 600 तक अंक मिले हैं, वहीं जयपुर के दोनों निगमों को इस कैटेगरी में जीरो अंक मिले हैं. इस बार डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन के अंक सिटीजन वॉइस में ही शामिल थे.
जयपुर का रिपोर्ट कार्ड :
कैटेगरी | जयपुर 2020 | हेरिटेज 2021 | ग्रेटर 2021 |
सर्विस लेवल प्रोग्रेस | 991 | 1734.97 | 1572.11 |
सर्टिफिकेशन | 500 | 500 | 500 |
डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन | 1101 | 0 | 0 |
सिटीजन फीडबैक एंड स्वच्छता एप | 1068 | 1247.11 | 1317 |
कुल अंक | 3660 | 3482.08 | 3389.11 |
प्रदेश में कांग्रेस शासित निगमों का रहा दबदबा
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की रैंकिंग में जयपुर हेरिटेज (32वें), जोधपुर उत्तर (35वें), जयपुर ग्रेटर (36वें) और कोटा उत्तर (48वें) ने टॉप 50 में अपनी जगह बनाई है. इनमें से महज जयपुर ग्रेटर में बीजेपी का बोर्ड है. जबकि जयपुर हेरिटेज, जोधपुर नॉर्थ और कोटा नॉर्थ में कांग्रेस का बोर्ड है.
बता दें कि जयपुर 2017 में 215वें पायदान पर था. इसके बाद 2018 में जयपुर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 39वीं रैंक हासिल की थी. हालांकि 2019 में एक बार फिर जयपुर की रैंक गिरकर 44वीं हो गई थी, लेकिन 2020 में स्वच्छता सर्वेक्षण में जयपुर ने 28वां स्थान हासिल किया था. लेकिन इस बार दो निगम बनाने का जयपुर को कोई खास फायदा नहीं हुआ. दो रैंक आने के बावजूद भी जयपुर टॉप 10 अपनी जगह नहीं बना पाया.