जैसलमेर. भारत-पाक सीमा के पास मंगलवार को बीएसएफ के जवानों ने सीमा पार से आए एक संदिग्ध पक्षी को पकड़ा है. पक्षी के पैर में एक टैग भी लगा हुआ है, जिस पर सीरियल नंबर लिखा हुआ है.
बता दें कि सीमा पार से एक मेकविन बस्टर्ड भारतीय सीमा में घुस आया. इस पक्षी को देखते ही बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया और अपने कब्जे में ले लिया. उसके पैर में एक टैग लगा हुआ है और उस पर कुछ सीरियल नंबर भी लिखे हुए हैं. पक्षी के लगे टैग को जांचने के बाद इसे वन विभाग की टीम को सुपुर्द कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: भारत-पाक सीमा के पास पकड़ा गया संदिग्ध, सुरक्षा एजेंसियां करेगी पूछताछ
गौरतलब है कि इन दिनों चीन और पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के माहौल को देखते हुए सीमा पर बीएसएफ अलर्ट मोड पर है. किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोकने के लिए मुस्तैद है. पूर्व में भी कई बार ऐसे पक्षी लंबी उड़ान के दौरान रास्ता भटकने के चलते सीमा पार से भारतीय सीमा में आए हैं. लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में बीएसएफ ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि को हल्के में लेना नहीं चाहती है.