जयपुर. राजधानी में रविवार को एक व्यक्ति हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. लेकिन अब इस मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है. इसी कड़ी में बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने अस्पताल पहुंच जमकर हंगामा किया.
बता दें कि जहां एक तरफ विधायक अशोक लाहोटी अपने समर्थकों के साथ जयपुरिया अस्पताल में धरने पर बैठे थे, तभी दूसरी ओर कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज भी अपने समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंच गए. वहीं भारद्वाज को अपने समर्थकों के साथ आता देख लाहोटी समर्थकों ने लाहोटी और मोहन लाल गुप्ता को कंधों पर उठा लिया. जिसे देखकर भारद्वाज के समर्थकों ने भी उन्हें कंधों पर उठा लिया.
पढ़ें: नदी में गिरने से 11 साल की बच्ची की मौत, 16 घंटे बाद मिला शव
जिसके बाद लाहोटी और भारद्वाज के समर्थक आमने-सामने हो गए और फिर दोनों में जमकर वाक युद्ध हुआ. इस दौरान दोनों ही नेताओं के समर्थक एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे आपस में भिड़ गए. इस दौरान बीच-बचाव करने आए पुलिस के अधिकारियों और पुलिस कर्मियों से भी भीड़ ने धक्का-मुक्की और मारपीट करने का प्रयास किया.
हालांकि, पुलिस के अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत कर विवाद को आगे बढ़ने से रोक दिया. वहीं मामला बिगड़ता देख विधायक अशोक लाहोटी अपने समर्थकों के साथ अस्पताल से निकल गए.