जयपुर. फ़िल्म की सफलता को लेकर सुपर 30 कोचिंग सेंटर के फाउंडर आनंद कुमार राजधानी जयपुर पंहुचे. फ़िल्म सुपर 30 बॉक्स आफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है साथ ही इस फ़िल्म को राजस्थान में टैक्स फ्री भी कर दिया गया है.
आनंद कुमार ने बच्चों से फ़िल्म को लेकर चर्चा भी की. आपको बता दे कि फ़िल्म सुपर 30 पटना के आनंद कुमार पर बनाई गई है. जो वर्षों से गरीब बच्चों को इंजीनियरिंग की संस्था में दाखिले के लिए कोचिंग देते आ रहे है.
पढें: जयपुर: जेके लोन अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग...डेढ़ साल की बच्ची की मौत
फ़िल्म में अभिनेता ऋतिक रोशन आनंद कुमार की भूमिका निभा रहे है.अभिनेता ऋतिक रोशन को लेकर आनंद कुमार ने कहा कि उन्होंने मेरे किरदार को बहुत बारीकी से समझा और उन्होंने इस किरदार को बखूबी निभाया भी है .जिसका परिणाम सिनेमाघरों में देखने को मिल रहा है.