जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट सहित देशभर के सभी एयरपोर्ट भाग 29 मार्च से समर शेड्यूल लागू हो जाएगा. जिसमें कई बदलाव भी किए जाने हैं. राजस्थान में पर्यटन सीजन खत्म हो गया है, लेकिन कोविड-19 के बाद समर शेड्यूल के अंतर्गत जयपुर एयरपोर्ट से कई नई फ्लाइट शुरू होने की उम्मीद भी जताई जा रही है.
जहां विंटर शेड्यूल के अंतर्गत कोविड-19 के चलते जयपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट का संचालन सही नहीं हो पाया था. वहीं समर शेड्यूल के अंतर्गत जयपुर एयरपोर्ट से कई नई फ्लाइट शुरू होने की उम्मीद एयरपोर्ट प्रशासन लगा रहा है. एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से भी एयरलाइंस कंपनियों को पत्र लिखकर जयपुर से नए शहरों के लिए फ्लाइट शुरू करने की बात भी कही गई है. बता दें कि कोविड-19 से पहले जयपुर एयरपोर्ट से 54 घरेलू फ्लाइट संचालित होती थी और 7 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट संचालित होती थी, लेकिन कोविड-19 के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन पर एक बड़ा असर देखने को मिला था और जयपुर एयरपोर्ट पर विंटर शेड्यूल के अंतर्गत 44 फ्लाइट ही संचालित हो पाई.
ऐसे में अब समर शेड्यूल के अंतर्गत एक बात पर जयपुर एयरपोर्ट से दोबारा से फ्लाइट की संख्या बढ़ सकती है. समर शेड्यूल को देखते हुए एयर इंडिया की ओर से जयपुर से जुड़ी पांच फ्लाइट्स के शेड्यूल में बदलाव भी कर दिया गया है. एयरलाइंस प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि अब दिल्ली के लिए फिर से फ्लाइट a i-491/492 शुरू होगी. यह फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 12:55 बजे जयपुर आएगी, जो जयपुर से दोपहर 1:30 बजे रवाना होकर 2:25 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
इसके साथ ही फ्लाइट संख्या A i-611/612 का शेड्यूल भी बदला जाएगा. यह फ्लाइट अब सुबह के बजाय दोपहर 1:15 बजे मुंबई से जयपुर पहुंचेगी. वापसी में यह जयपुर से 2:00 बजे मुंबई के लिए रवाना होगी. एलाइंस एयर की फ्लाइट A i-844 अब सुबह 9:30 बजे आएगी । फ्लाइट 9I-644 अब शाम 8:55 बजे जाएगी. बेंगलुरु की फ्लाइट Ai- 523/524 के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, लेकिन अभी फ्लाइट सप्ताह में सोमवार गुरुवार शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी.