ETV Bharat / city

Suicide Case in Jaipur: वो मॉल में आया, चप्पल उतारी और अचानक लगा दी मौत की छलांग - जयपुर ट्राइटन मॉल लेटेस्ट न्यूज

जयपुर के ट्राइटन मॉल में शनिवार को एक युवक ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर सुसाइड (Suicide case in triton mall) कर लिया. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक की पहचान बीकॉम सेकंड ईयर के छात्र रोहित जैन के तौर पर हुई है.

Suicide Case in Jaipur
Suicide Case in Jaipur
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 1:30 PM IST

Updated : Jul 9, 2022, 2:23 PM IST

जयपुर. राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में स्थित ट्राइटन मॉल में शनिवार को एक युवक ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या (Suicide case in triton mall) कर ली. यह पूरा घटनाक्रम मॉल के तीसरी मंजिल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि आत्महत्या करने वाला युवक एक्सीलेटर से तीसरी मंजिल तक पहुंचता है, फिर एक किनारे पर अपनी चप्पल उतारने के बाद अचानक भागकर रेलिंग के ऊपर से छलांग लगा देता है. तीसरी मंजिल से नीचे गिरने के चलते युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

डिप्रेशन में था रोहित: आत्महत्या करने वाले युवक की शिनाख्त कालवाड़ रोड निवासी रोहित जैन के रूप में हुई है. बीकॉम सेकंड ईयर का छात्र था जो साथ में सीए की तैयारी भी कर रहा था. मृतक बीते कुछ दिनों से तनाव में चल रहा था और उसके परिजन उसका इलाज भी करवा रहे थे. शनिवार सुबह वह परिजनों को बिना बताए घर से निकल गया और ट्राइटन मॉल पहुंच तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. फिलहाल पुलिस आत्महत्या करने के कारणों की तहकीकात में जुट गई है.

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जयपुरिया अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. गौरतलब है कि दिसंबर 2021 में भी एक हादसा क्रिसमस कार्निवाल के दौरान मॉल में घटित (Suicide Case in Jaipur) हुआ था. जब तीसरी मंजिल से सेल्फी लेने के दौरान एक युवक सीधा नीचे एक युवती के ऊपर जा गिरा था. हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी तो वहीं युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी. इसी प्रकार 3 से 4 साल पहले एक महिला ने भी मॉल की ऊपरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

पढ़ें- MBBS Student Suicide: SMS मेडिकल कॉलेज के छात्र ने की खुदकुशी, हॉस्टल के कमरे में लगाई फांसी...हिमाचल का रहने वाला था अमन

दिसंबर में हुए हादसे के बाद मॉल की रेलिंग के पास में फाइबर शीट लगाई गई थी, लेकिन फाइबर शीट लगाने के चलते मॉल का लुक खराब होने के चलते कुछ दिनों पहले ही उन्हें वापस हटा दिया गया. इससे पूर्व मॉल की निचली मंजिल पर नेट भी लगाया गया था जिससे बाद में हटा दिया गया था.

जयपुर. राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में स्थित ट्राइटन मॉल में शनिवार को एक युवक ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या (Suicide case in triton mall) कर ली. यह पूरा घटनाक्रम मॉल के तीसरी मंजिल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि आत्महत्या करने वाला युवक एक्सीलेटर से तीसरी मंजिल तक पहुंचता है, फिर एक किनारे पर अपनी चप्पल उतारने के बाद अचानक भागकर रेलिंग के ऊपर से छलांग लगा देता है. तीसरी मंजिल से नीचे गिरने के चलते युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

डिप्रेशन में था रोहित: आत्महत्या करने वाले युवक की शिनाख्त कालवाड़ रोड निवासी रोहित जैन के रूप में हुई है. बीकॉम सेकंड ईयर का छात्र था जो साथ में सीए की तैयारी भी कर रहा था. मृतक बीते कुछ दिनों से तनाव में चल रहा था और उसके परिजन उसका इलाज भी करवा रहे थे. शनिवार सुबह वह परिजनों को बिना बताए घर से निकल गया और ट्राइटन मॉल पहुंच तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. फिलहाल पुलिस आत्महत्या करने के कारणों की तहकीकात में जुट गई है.

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जयपुरिया अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. गौरतलब है कि दिसंबर 2021 में भी एक हादसा क्रिसमस कार्निवाल के दौरान मॉल में घटित (Suicide Case in Jaipur) हुआ था. जब तीसरी मंजिल से सेल्फी लेने के दौरान एक युवक सीधा नीचे एक युवती के ऊपर जा गिरा था. हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी तो वहीं युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी. इसी प्रकार 3 से 4 साल पहले एक महिला ने भी मॉल की ऊपरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

पढ़ें- MBBS Student Suicide: SMS मेडिकल कॉलेज के छात्र ने की खुदकुशी, हॉस्टल के कमरे में लगाई फांसी...हिमाचल का रहने वाला था अमन

दिसंबर में हुए हादसे के बाद मॉल की रेलिंग के पास में फाइबर शीट लगाई गई थी, लेकिन फाइबर शीट लगाने के चलते मॉल का लुक खराब होने के चलते कुछ दिनों पहले ही उन्हें वापस हटा दिया गया. इससे पूर्व मॉल की निचली मंजिल पर नेट भी लगाया गया था जिससे बाद में हटा दिया गया था.

Last Updated : Jul 9, 2022, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.