जयपुर. एक बार फिर से राजस्थान की सीमाओं पर नाकेबंदी बढ़ा दी गई है. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय से एक आदेश भी जारी हुआ है. ये आदेश एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सौरभ श्रीवास्तव ने जारी किए हैं. इस आदेश के तहत राजस्थान से लगती हुई सभी राज्यों पर सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता कर दी गई है. इसके बाद से ही पुलिस की ओर से सघन चेकिंग भी शुरू कर दी है.
इसके तहत राज्य में प्रवेश करने और बाहर आने-जाने वाले वाहनों की कड़ी चेकिंग की जा रही है. नाकाबंदी के दौरान लगाए जाने वाला जाप्ते को हथियारबंद, बुलेट प्रूफ जैकेट और हेलमेट रखने को बोला गया है. साथ ही नाकाबंदी के दौरान विशेष रूप से प्रशिक्षित पुलिसकर्मी जिनको हाल ही में फायरिंग का अभ्यास कराया गया है, उनको बॉर्डर पर तैनात करने के लिए कहा गया है. वहीं, नाकाबंदी के दौरान लगाए जाने वाले बैरिकेट्स के ऊपर रिफ्लेक्टर पट्टी भी लगाई गई है, जिससे रात्रि को आने-जाने वाले वाहन चालकों को दूर से बैरिकेड्स स्पष्ट नजर आए और कोई दुर्घटना ना हो.
पढ़ें- सीएम गहलोत ने किया साफ, कांग्रेस आलाकमान ही तय करेगा कब होगा कैबिनेट विस्तार
ऐसे वाहन जिनके शीशे काले और गहरे रंग के हो और जिन पर आगे-पीछे बंपर लगे हो, उनको रुकवा कर आवश्यक रूप से मोटर अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान वाहन की चेकिंग की संपूर्ण जानकारी की एंट्री रजिस्टर में होनी चाहिए. वहीं, वाहन की चेकिंग पूर्ण सतकर्ता बरतते हुए की जाएं. हालांकि, कारण अभी तक साफ नहीं हो सका है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के साथ-साथ राजनीतिक गतिविधियों और अन्य कारण हो सकते है.
बता दें कि इससे पहले भी एक बार राज्यसभा चुनाव के समय राजस्थान से लगती हुई अन्य राज्यों की सीमाओं पर नाकेबंदी बढ़ाई गई थी. ऐसे में इस बार भी ऐसा देखा जा रहा है कि कोरोना के साथ-साथ राजस्थान की राजनीति में मची उथल-पुथल भी इसका बड़ा कारण हो सकता है.