जयपुर. प्रदेश में रूफटॉप सोलर प्लांट लगवा कर बिजली के भारी बिल में बचत करने उम्मीद कर रहे घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को सरकार के स्तर पर मिलने वाले अनुदान के लिए कुछ इंतजार और करना पड़ेगा. रूफटॉप सोलर प्लांट पर मिलने वाला अनुदान पिछले 10 सितंबर से बंद है और अब काम अक्षय ऊर्जा निगम के जरिए नहीं बल्कि डिस्कॉम के जरिए होगा.
बिना सब्सिडी रूफटॉप लगवाने के लिए मजबूर उपभोक्ता
केंद्र सरकार प्रदेशों को घरेलू बिजली उपभोक्ताओं द्वारा रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाने पर 20 से 40% तक सब्सिडी देती है. प्रदेश में पिछले साल 10 जून, 2020 से 10 सितंबर, 2021 तक सोलर रूफटॉप अनुदान योजना चली. जिसके तहत जयपुर डिस्कॉम को 25000 किलोवॉट, जोधपुर डिस्कॉम को 15000 किलोवॉट और अजमेर डिस्कॉम को 5000 किलोवॉट क्षमता तक अनुदानित सोलर प्लांट लगवाने का लक्ष्य मिला.
योजना के तहत 10 सितंबर तक घरेलू बिजली उपभोक्ताओं से आवेदन लिए गए जिनके यहां रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है. लेकिन नए आवेदन पिछले दो माह से लेना बंद कर दिए गए हैं. ऐसे में अब उपभोक्ताओं को रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाने के लिए निजी कंपनियों के एजेंटों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं लेकिन उनसे लगवाने पर सब्सिडी नहीं मिलती.
अक्षय ऊर्जा निगम से संबद्ध कंपनियों के जरिए प्लांट लगवाने पर एलपीजी सब्सिडी
दरअसल केंद्र सरकार की रूफटॉप सोलर एनर्जी सब्सिडी योजना का लाभ उन्हीं कंपनी या एजेंटों से सोलर प्लांट लगवाने पर मिलती है जो अक्षय ऊर्जा निगम से संबद्ध है. निगम से संबद्ध कंपनी और एजेंट को 10 सितंबर तक ही इस प्रकार के आवेदन लेने की छूट थी ताकि वह उन्हें 3 दिसंबर तक पूरा कर सकें. यही कारण है कि बीते 2 माह से घरेलू उपभोक्ता अनुदानित दरों पर रूफटॉप सोलर प्लांट नहीं लगा पा रहे हैं.
फरवरी 2015 में शुरू हुई थी योजना, बदलता गया स्वरूप
केंद्र सरकार ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए फरवरी 2015 में देशभर के अलग-अलग राज्यों में यह स्कीम शुरू की थी. इसके पहले पेज में राजस्थान में 6000 किलो वाट बिजली रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य रखा गया था. इस पर सरकार ने अनुदान भी दिया. शुरुआती फेस में यह सब्सिडी घरेलू संस्थानिक और सामाजिक बिजली उपभोक्ताओं को ही मिलती थी लेकिन उसके बाद फरवरी 2019 में इसके स्वरूप में बदलाव कर दिया गया. अब केंद्र सरकार रूफटॉप सोलर प्लांट पर सब्सिडी केवल घरेलू उपभोक्ताओं को ही देती है.
पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान में बजरी खनन को दी हरी झंडी
इस तरह मिलती है रूफटॉप सोलर प्लांट पर सरकारी सब्सिडी
रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाने पर 3 किलोवाट तक के प्लांट पर घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को सरकार 40% तक सब्सिडी देती है. वहीं 3 से 10 किलोवाट तक सरकार 20% सब्सिडी देती है.