जयपुर. प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव 27 अगस्त को चुनाव होने वाले है. छात्र संघ चुनाव का प्रचार प्रसार राजाराम देव पोद्दार स्कूल में भी जोर शोर से हो रहा है. ये चुनाव प्रचार राजाराम देव पोद्दार स्कूल के स्कूली बच्चों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है.
बता दें कि स्कूल की बिल्डिंग में एक सरकारी कॉलेज संचालित होता है. जिसमें छात्र संघ चुनाव को लेकर इन दिनों काफी गहमा-गहमी है. एक तरफ स्कूल की पढ़ाई होती है. वहीं दूसरी तरफ सरकारी कॉलेज में रोजाना छात्रों का हुजूम बिल्डिंग में नारेबाजी करता है, कॉलेज के छात्र पम्पलेट बांटते हुए शोर मचाते है. जिससे स्कूल की पढ़ाई बाधित हो रही है.
इस मामले पर छात्र नेताओं ने बताया कि, कॉलेज के सभी छात्र नेता शांतिपूर्वक प्रचार प्रसार करते है. क्लास रूम में जाकर विद्यार्थियों से वोट की अपील करते है. लेकिन जो दूसरे कॉलेज के विद्यार्थी है वो शोर मचाते है.
पढ़ें-RU में छात्रसंघ चुनाव को लेकर मंगलवार को होगी इलेक्शन कमेटी की बैठक
पोद्दार स्कूल के शिक्षक शशि भूषण शर्मा ने बताया कि स्कूल सुबह 7.30 बजे खुलता है, वहीं कॉलेज 9 बजे से खुलता है. जिससे छात्रों की आवाजाही पूरे दिन बनी रहती है. फिलहाल छात्रसंघ चुनाव चरम पर है तो शोर ज्यादा होता है. समर्थक पूरे बिल्डिंग में नारेबाजी करते है, जिससे पढ़ाई बाधित होती है. साथ ही स्वछता की धज्जियां उड़ा रखी है. स्कूल प्रशासन सफाई करता है लेकिन कॉलेज के विद्यार्थी जगह जगह पम्पलेट फेंकर गंदगी करते है.
पढ़ें-अजमेर के MDSU में कुलपति की अनुपस्थिति में छात्रसंघ चुनाव पर ग्रहण
गौरतलब है कि 27 अगस्त को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर राजाराम देव पोद्दार स्कूल के स्कूली छात्रों को समस्या हो रही है. स्कूल बिल्डिंग में संचालित हो रहे सरकारी कॉलेज के वजह से स्कूल प्रशासन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.