जयपुर. राजधानी के महर्षि अरविंद यूनिवर्सिटी में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. यूनिवर्सिटी कैम्पस में डिग्री के मामले को लेकर आक्रोशित छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों ने यूनिवर्सिटी परिसर में तोड़फोड़ कर एक बस को भी आग के हवाले कर दिया. वहीं यूनिवर्सिटी परिसर में मौजूद दर्जन भर वाहनों में तोड़फोड़ कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया.
सूचना पर भांकरोटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू करने का प्रयास किया. पुलिस ने दमकल की गाड़ी को मौके पर बुलाकर बस में लगी आग को बुझाया. मामला ज्यादा बिगड़ने पर एसीपी वैशाली नगर रायसिंह और आसपास के थानों का पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंचा.
पढ़ेंः कांग्रेस के आधा दर्जन से अधिक विधायकों का दावा, राजस्थान में पूरे 5 साल चलेगी सरकार
यूनिवर्सिटी परिसर में एग्रीकल्चर स्टूडेंट्स इन नारेबाजी करते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन पर कई आरोप लगाए. बीएससी फाइनल के छात्रों ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी की डिग्री को मान्यता नहीं मिली है, लेकिन फिर भी एडमिशन दे दिए गए. छात्रों ने कहा कि डिग्री को मान्यता मिले बगैर ही छात्रों को एडमिशन देकर भविष्य खराब किया जा रहा है.
पढ़ेंः कांग्रेस के आधा दर्जन से अधिक विधायकों का दावा, राजस्थान में पूरे 5 साल चलेगी सरकार
यूनिवर्सिटी प्रशासन के कई अधिकारी और कर्मचारी छात्रों से समझाइश कर मामला को शांत करने का प्रयास किया. लेकिन छात्र ज्यादा उग्र हो गए और यूनिवर्सिटी कैंपस में जमकर तोड़फोड़ कर हंगामा करने लगे. वहीं मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस के कई आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. मामले को ज्यादा बढ़ता देखकर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और छात्रों को खदेड़ा. पुलिस ने एहतियातन के तौर पर मौके पर और पुलिस जाब्ता तैनात किया है.