ETV Bharat / city

'आत्मनिर्भर भारत' थीम पर छात्राओं ने हस्तनिर्मित वस्तुओं की लगाई प्रदर्शनी - Short term courses started in college

जयपुर में आत्मनिर्भर भारत थीम पर गुरुवार को माहेश्वरी पीजी गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं ने हस्तनिर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई. इस मौके पर दैनिक जीवन में काम आने वाली वस्तुओं की भी 20 से ज्यादा स्टॉल्स लगाई गई. प्राचार्या डॉ. शुभा शर्मा का कहना है कि कॉलेज में विभिन्न शार्ट टर्म कोर्स भी शुरू किए गए हैं.

छात्राओं द्वारा बनी हस्तनिर्मित कलाकृतियां प्रदर्शित, Short term courses started in college , Jaipur News
माहेश्वरी पीजी गर्ल्स कॉलेज में प्रदर्शनी
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 11:03 PM IST

जयपुर. वोकल फॉर लोकल :आत्मनिर्भर भारत की थीम पर छात्राओं को प्रोत्साहन देने के लिए आज गुरुवार को प्रताप नगर स्थित माहेश्वरी पीजी गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं द्वारा हस्तनिर्मित कलाकृतियों और दैनिक जीवन में काम आने वाली वस्तुओं की प्रदर्शनी व स्टॉल लगाए गए.

माहेश्वरी पीजी गर्ल्स कॉलेज में प्रदर्शनी

हर्बल गुलाल, हर्बल स्क्रब और हस्तनिर्मित हर्बल, सौंदर्य प्रसाधन के स्टॉल पर इस दौरान खासी भीड़ दिखी. कॉलेज के विभिन्न क्लब के सहयोग से यह स्टॉल्स लगाए गए और खास बात यह थी कि छात्राओं द्वारा बनाई गई वस्तुओं को भी बिक्री के लिए रखा गया. अभिभावकों ने इन वस्तुओं को पसंद भी किया. कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शुभा शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में युवाओं को व्यावसायिक रूप से सक्षम बनाने के लिए उच्च संस्थाओं को शॉर्ट टर्म कोर्स के माध्यम से युवाओं को स्किल्ड बनाने का आह्वान किया गया है.

पढ़ें: JEE Main March Result 2021: ईटीवी भारत से बोले टॉपर जेनिथ मल्होत्रा, कहा- स्ट्रेस लेने के बजाय कमियों को ढूंढें

इसी को ध्यान में रखते हुए कॉलेज के हिंदी विभाग द्वारा ब्लॉग मेकिंग, अंग्रेजी विभाग द्वारा इंग्लिश स्पीकिंग, एचआर विभाग की ओर से पेपर मेकिंग और सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से ऑफिस मैनेजमेंट सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए गए हैं. इन शॉर्ट टर्म कोर्सेज में कई छात्राओं ने पंजीयन भी करवाया है. प्राचार्या डॉ. शुभा शर्मा ने बताया कि द एजुकेशन कमेटी ऑफ द माहेश्वरी समाज के चेयरमैन प्रदीप बाहेती ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस मौके पर प्रीति बाहेती, सुलोचना बांगड़ और मेघा झंवर, कॉलेज के मानद सचिव कैलाश अजमेरा आदि मौजूद रहे.

जयपुर. वोकल फॉर लोकल :आत्मनिर्भर भारत की थीम पर छात्राओं को प्रोत्साहन देने के लिए आज गुरुवार को प्रताप नगर स्थित माहेश्वरी पीजी गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं द्वारा हस्तनिर्मित कलाकृतियों और दैनिक जीवन में काम आने वाली वस्तुओं की प्रदर्शनी व स्टॉल लगाए गए.

माहेश्वरी पीजी गर्ल्स कॉलेज में प्रदर्शनी

हर्बल गुलाल, हर्बल स्क्रब और हस्तनिर्मित हर्बल, सौंदर्य प्रसाधन के स्टॉल पर इस दौरान खासी भीड़ दिखी. कॉलेज के विभिन्न क्लब के सहयोग से यह स्टॉल्स लगाए गए और खास बात यह थी कि छात्राओं द्वारा बनाई गई वस्तुओं को भी बिक्री के लिए रखा गया. अभिभावकों ने इन वस्तुओं को पसंद भी किया. कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शुभा शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में युवाओं को व्यावसायिक रूप से सक्षम बनाने के लिए उच्च संस्थाओं को शॉर्ट टर्म कोर्स के माध्यम से युवाओं को स्किल्ड बनाने का आह्वान किया गया है.

पढ़ें: JEE Main March Result 2021: ईटीवी भारत से बोले टॉपर जेनिथ मल्होत्रा, कहा- स्ट्रेस लेने के बजाय कमियों को ढूंढें

इसी को ध्यान में रखते हुए कॉलेज के हिंदी विभाग द्वारा ब्लॉग मेकिंग, अंग्रेजी विभाग द्वारा इंग्लिश स्पीकिंग, एचआर विभाग की ओर से पेपर मेकिंग और सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से ऑफिस मैनेजमेंट सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए गए हैं. इन शॉर्ट टर्म कोर्सेज में कई छात्राओं ने पंजीयन भी करवाया है. प्राचार्या डॉ. शुभा शर्मा ने बताया कि द एजुकेशन कमेटी ऑफ द माहेश्वरी समाज के चेयरमैन प्रदीप बाहेती ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस मौके पर प्रीति बाहेती, सुलोचना बांगड़ और मेघा झंवर, कॉलेज के मानद सचिव कैलाश अजमेरा आदि मौजूद रहे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.