ETV Bharat / city

राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अब भी इंतजार, अंतिम फैसला राज्य सरकार के हाथ में - राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड एडमिट कार्ड

राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड की परीक्षाएं कोरोना वायरस के चलते स्थगित करनी पड़ी. ओपन बोर्ड से जुड़े 1 लाख 28 हजार छात्र परीक्षाओं के इंतजार में हैं. एग्जाम के लिए नया टाइम टेबल भी नहीं आया है. बताया जा रहा है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के बाद ही राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी होगा.

राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड,  rajasthan state open board,  rajasthan state open board exam,  राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड परीक्षा,  राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड टाइम टेबल,  rajasthan state open board time table,  jaipur news,  rajasthan news,  राजस्थान न्यूज,  जयपुर न्यूज
राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड के परीक्षाओं का इंतजार
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 4:09 PM IST

जयपुर. राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड ने कोरोना संक्रमण के चलते 8 अप्रैल से राज्य भर में शुरू होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. ऐसे में अब राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड से जुड़े प्रदेश के एक लाख से अधिक छात्रों को परीक्षाओं का इंतजार है.

राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड के परीक्षाओं का इंतजार

राजस्थान ओपन स्कूल ने कोरोनावायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से परीक्षा को स्थगित किया, लेकिन अब तक नया टाइम टेबल जारी नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं होने के बाद ही राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया जाएगा.

स्टेट ओपन बोर्ड के सचिव रामचंद्र सिंह बगडिया ने बताया कि इस संकटकाल में सभी परीक्षाएं स्थगित हुई हैं. हालांकि स्टेट ओपन बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर आंतरिक बैठक हो चुकी है, लेकिन अंतिम फैसला राज्य सरकार द्वारा ही लिया जाएगा. ये तय है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं होने के बाद ही ओपन बोर्ड की परीक्षाएं होंगी.

पढ़ें: नागौर : शराब पार्टी में विवाद के बाद दो दलित युवकों की लाठी से पीट-पीटकर हत्या

रामचंद्र सिंह बगडिया ने बताया कि 10वीं और 12वीं के कुल 38 विषयों में 1 लाख 28 हजार छात्रों की परीक्षाएं होनी हैं. यदि ये परीक्षाएं अक्टूबर-नवंबर में होने वाली परीक्षाओं के साथ आयोजित होती हैं तो ये आंकड़ा और भी बढ़ जाएगा.

शिक्षा विभाग, राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड की परीक्षाएं भी उन्हीं मानदंडों के आधार पर आयोजित कराएगा. जिन मानदंडों पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. लेकिन फिलहाल टाइम टेबल जारी नहीं होने से छात्रों में परीक्षाओं को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

जयपुर. राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड ने कोरोना संक्रमण के चलते 8 अप्रैल से राज्य भर में शुरू होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. ऐसे में अब राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड से जुड़े प्रदेश के एक लाख से अधिक छात्रों को परीक्षाओं का इंतजार है.

राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड के परीक्षाओं का इंतजार

राजस्थान ओपन स्कूल ने कोरोनावायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से परीक्षा को स्थगित किया, लेकिन अब तक नया टाइम टेबल जारी नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं होने के बाद ही राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया जाएगा.

स्टेट ओपन बोर्ड के सचिव रामचंद्र सिंह बगडिया ने बताया कि इस संकटकाल में सभी परीक्षाएं स्थगित हुई हैं. हालांकि स्टेट ओपन बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर आंतरिक बैठक हो चुकी है, लेकिन अंतिम फैसला राज्य सरकार द्वारा ही लिया जाएगा. ये तय है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं होने के बाद ही ओपन बोर्ड की परीक्षाएं होंगी.

पढ़ें: नागौर : शराब पार्टी में विवाद के बाद दो दलित युवकों की लाठी से पीट-पीटकर हत्या

रामचंद्र सिंह बगडिया ने बताया कि 10वीं और 12वीं के कुल 38 विषयों में 1 लाख 28 हजार छात्रों की परीक्षाएं होनी हैं. यदि ये परीक्षाएं अक्टूबर-नवंबर में होने वाली परीक्षाओं के साथ आयोजित होती हैं तो ये आंकड़ा और भी बढ़ जाएगा.

शिक्षा विभाग, राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड की परीक्षाएं भी उन्हीं मानदंडों के आधार पर आयोजित कराएगा. जिन मानदंडों पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. लेकिन फिलहाल टाइम टेबल जारी नहीं होने से छात्रों में परीक्षाओं को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.