ETV Bharat / city

छात्रों पर यूजीसी की तलवार लटका कर पाप कर रही बीजेपी: खाचरियावास - supreme court

विश्वविद्यालय और कॉलेजों में फाइनल ईयर के एग्जाम पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने यूजीसी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा है कि यूनिवर्सिटी बगैर परीक्षा कराए, छात्रों को प्रमोट कर डिग्री नहीं दे सकती. ऐसे में यूजीसी की गाइडलाइन में कोई बदलाव नहीं होगा. कोर्ट के फैसले के बाद जहां एक ओर छात्रों ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर एग्जाम कराए जाने की मांग की है. वहीं मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि छात्रों पर यूजीसी की तलवार लटका कर बीजेपी पाप कर रही है, जिसका परिणाम उन्हें भुगतना पड़ेगा.

राजस्थान की खबर  यूजीसी की गाइडलाइन  सुप्रीम कोर्ट  मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास  यूजीसी की परीक्षा देने वाले छात्र  jaipur news  rajasthan news  ugc guideline  UGC test students  supreme court  minister pratap singh khachariwas
छात्रों पर यूजीसी की तलवार लटकाकर बीजेपी कर रही पाप : मंत्री
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 6:38 PM IST

जयपुर. देश के विश्वविद्यालयों में फाइनल ईयर के एग्जाम को लेकर यूजीसी की गाइडलाइन को सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने विश्वविद्यालयों, अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में स्नातक, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को 30 सितंबर तक करवा लेने के यूजीसी के जारी निर्देशों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 18 अगस्त को सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रखा था. वहीं शुक्रवार को यूजीसी के पक्ष में फैसला सुनाया.

छात्रों पर यूजीसी की तलवार लटकाकर बीजेपी कर रही पाप : मंत्री

सुनवाई के दौरान यूजीसी ने कई राज्य सरकारों द्वारा अपने-अपने राज्य की यूनिवर्सिटी की अंतिम वर्ष की परीक्षा रद्द करने के फैसले का विरोध किया था. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अब प्रदेश के छात्र संगठनों और फाइनल ईयर के छात्रों ने सुरक्षा मानकों के साथ एग्जाम कराए जाने की मांग की है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान विश्वविद्यालय में Ph.D के होंगे ऑनलाइन वायवा, MPET को लेकर प्रशासन करेगा विश्लेषण

उधर, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राज्य सरकार ने यूजीसी से निवेदन किया था. लेकिन केंद्र सरकार ने यूजीसी के माध्यम से प्रदेश के युवाओं के पीठ पर खंजर मारा है. सीएम अशोक गहलोत ने बिना एग्जाम प्रमोट करने का फैसला लिया था और केंद्र सरकार यूजीसी की तलवार लटका कर एग्जाम करवा रही है. बीजेपी की सरकार पाप कर रही है, जिसका परिणाम उन्हें भुगतना पड़ेगा.

यह भी पढ़ेंः UGC की गाइडलाइन के विरोध में NSUI चलाएगी 'Speak Up for Student Campaign'

बता दें कि बीते दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के विश्वविद्यालयों-कॉलेजों में अध्ययनरत छात्रों को बिना परीक्षा दिए ही अगली कक्षा में प्रमोट करने के आदेश जारी किए थे. ऐसे में अब केंद्र सरकार के आदेश और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राज्य सरकार दोबारा मंथन में जुटेगी.

जयपुर. देश के विश्वविद्यालयों में फाइनल ईयर के एग्जाम को लेकर यूजीसी की गाइडलाइन को सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने विश्वविद्यालयों, अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में स्नातक, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को 30 सितंबर तक करवा लेने के यूजीसी के जारी निर्देशों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 18 अगस्त को सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रखा था. वहीं शुक्रवार को यूजीसी के पक्ष में फैसला सुनाया.

छात्रों पर यूजीसी की तलवार लटकाकर बीजेपी कर रही पाप : मंत्री

सुनवाई के दौरान यूजीसी ने कई राज्य सरकारों द्वारा अपने-अपने राज्य की यूनिवर्सिटी की अंतिम वर्ष की परीक्षा रद्द करने के फैसले का विरोध किया था. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अब प्रदेश के छात्र संगठनों और फाइनल ईयर के छात्रों ने सुरक्षा मानकों के साथ एग्जाम कराए जाने की मांग की है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान विश्वविद्यालय में Ph.D के होंगे ऑनलाइन वायवा, MPET को लेकर प्रशासन करेगा विश्लेषण

उधर, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राज्य सरकार ने यूजीसी से निवेदन किया था. लेकिन केंद्र सरकार ने यूजीसी के माध्यम से प्रदेश के युवाओं के पीठ पर खंजर मारा है. सीएम अशोक गहलोत ने बिना एग्जाम प्रमोट करने का फैसला लिया था और केंद्र सरकार यूजीसी की तलवार लटका कर एग्जाम करवा रही है. बीजेपी की सरकार पाप कर रही है, जिसका परिणाम उन्हें भुगतना पड़ेगा.

यह भी पढ़ेंः UGC की गाइडलाइन के विरोध में NSUI चलाएगी 'Speak Up for Student Campaign'

बता दें कि बीते दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के विश्वविद्यालयों-कॉलेजों में अध्ययनरत छात्रों को बिना परीक्षा दिए ही अगली कक्षा में प्रमोट करने के आदेश जारी किए थे. ऐसे में अब केंद्र सरकार के आदेश और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राज्य सरकार दोबारा मंथन में जुटेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.