जयपुर. शहर में संचालित लो फ्लोर बसों में परिचालकों की ओर से टिकट नहीं देने की अमूमन शिकायतें आती रहती हैं. ताजा मामले में फरियादी ने जेसीटीएसएल प्रशासन को इस मसले पर अपनी शिकायत भी दर्ज करवाई थी. परिचालक के रवैये और बदसलूकी को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
पढ़ेंः अलवरः बहरोड़ पुलिस ने अवैध हथियारों समेत 4 लोगों को किया गिरफ्तार
इसके बाद परिवादी ने ईटीवी भारत से अपनी समस्या बताई. ईटीवी भारत ने इसकी पुष्टि की और फिर जेसीटीएसएल प्रशासन से इस मसले पर बातचीत की. जिस पर जेसीटीएसएल ओएसडी ने जांच की बात कहते हुए निकट भविष्य में यात्रियों के साथ ऐसा न हो इसको लेकर एक गाइडलाइन भी जारी करने की बात कही है.
छात्र आशीष जाट ने बताया कि सितंबर महीने की 1 तारीख को वो दुर्गापुरा से विजय पथ के लिए लो फ्लोर बस में बैठा था. परिचालक संतोष मीणा को टिकट के 10 रुपए देने के बाद भी उसने टिकट नहीं दिया. जब परिचालक से टिकट मांगा तो उसने एक-एक के 2 सिक्के लौटाते हुए कहा कि ये सिक्के नहीं चलेंगे.
आशीष ने बताया कि उसने इसका विरोध करते हुए मोबाइल से वीडियो बनाना चाहा, तो परिचालक उसका मोबाइल भी छीनने लग गया. साथ ही उसे बस से उतारने पर भी आमादा हो गया. दूसरे यात्रियों ने भी इसका विरोध किया, तो कंडक्टर ने उनके साथ भी अभद्रता से बात की. इस दौरान वीडियो में एक महिला भी कंडक्टर से पैसे लेने के बाद टिकट देने की बात कहती हुई नजर आई. छात्र ने बताया कि इसकी शिकायत जेसीटीएसएल को ओएसडी अशोक शर्मा को भी की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
पढ़ेंः Crime News : दिनदहाड़े गोली मार और पत्थर से सिर कुचलकर हिस्ट्रीशीटर की हत्या
इस संबंध में ईटीवी भारत ने जब ओएसडी से बात की तो उन्होंने बताया कि इस तरह की एक शिकायत जरूर मिली है. युवा छात्र ने ऑफिस में आकर व्यक्तिगत शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत पर चीफ मैनेजर से रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने कहा कि ये शिकायत प्रथम दृष्टया गंभीर प्रतीत हो रही है. इसलिए कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी.