जयपुर. राजधानी में मोहर्रम पर शहर में निकलने वाले ताजियों के जुलूस के दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए पुलिस कमिश्नरेट की ओर से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त विशेष किए गए है. शहर में बीते दिनों हुई सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं को देखते हुए इस बार पुलिस की ओर से विशेष चौकसी बरती जा रही है.
पुलिस कमिश्नरेट की ओर से संबंधित थानों को अतिरिक्त पुलिस जाप्ता उपलब्ध कराया गया है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एण्ड ऑर्डर अजयपाल लांबा ने बताया कि मोहर्रम के जुलूस के दौरान शहर में कानून व्यवस्था की पालना के लिए तमाम इंतजाम किए गए है. इन इंतजामों के तहत मोहर्रम के दौरान शहर में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्तों समेत पुलिस निरीक्षक भी तैनात किए गए है. इसके साथ ही अभय कमांड सेंटर से भी पुलिस के आला अधिकारी पूरे शहर पर निगरानी बनाए हुए हैं.
पढ़ें: जैसलमेर: अकीदत के साथ मनाया गया मोहर्रम का पर्व
इसके अलावा करीब 4 हजार से ज्यादा पुलिस जवान, आरएसी, एसडीआरएफ व होमगार्डस का जाप्ता भी कानून व शांति व्यवस्था की पालना के लिए तैनात किया गया है. संदिग्ध व्यक्तियों व उत्पातियों पर निगरानी के लिए 250 इटेंलीजेंस जवान सादा वस्त्रों में तैनात किए गए है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 26 क्यूआरटी व ईआरटी टीम भी शहर में तैनात रहेंगी. इसके अलावा हर एक जूलूस के साथ पुलिस मित्र की टीम भी रहेगी. मोहर्रम के जुलूस के दौरान भारी भीड़ होने के चलते शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ ही करीब एक दर्जन से ज्यादा ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी.