जयपुर. अंतिम संस्कारों में अवैध वसूली की शिकायत पर सोमवार को खाचरियावास अजमेर रोड चुंगी नाके स्तिथ श्मशान घाट पहुंचे. इस दौरान उनके साथ हेरिटेज नगर निगम की मेयर नगर निगम जोन उपायुक्त और इंजीनियर के साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. परिवहन मंत्री ने आदेश दिए कि श्मशान घाट में दाह संस्कार के दौरान यदि कोई अवैध वसूली करता हुआ पाया जाता है और राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार लोगों से ज्यादा वसूली करता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
मंत्री ने कहा कि लगातार शिकायतें आ रही थी कि लोग दाह संस्कार के नाम पर पीड़ित परिवार को परेशान कर रहे हैं. ज्यादा पैसा भी वसूल रहे हैं. ऐसे में अब श्मशान घाट में जहां की भी शिकायतें आएंगी वहां पर अवैध वसूली बंद करने के लिए श्मशान घाटों का संचालन नगर निगम की देखरेख में किया जाएगा. जिससे अवैध वसूली बंद हो सके और लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.
पढ़ें : Lockdown के 7वें दिन आधी हुई टेस्टिंग, 34 फीसदी संक्रमण दर, 34 की हुई मौत
खाचरियावास ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस वक्त जब किसी के घर में मौत होती है, तो वह परिवार वैसे ही परेशान है. अब आगे उसको परेशानी नहीं आए इसके लिए सरकार ने मुफ्त में कोविड-19 मरीजों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था चांदपोल आदर्श नगर और B2 बायपास स्थित श्मशान घाट पर की है. इसलिए यहां पर एंबुलेंस में शव ले जाकर पूरी विधि-विधान से अंतिम संस्कार की व्यवस्था राज्य सरकार के स्तर पर की जाती है.
परिवहन मंत्री ने कहा कि यदि किसी को कोई परेशानी हो तो वह सीधे खुद मंत्री से अथवा उनके पार्षद या पुलिस अधिकारियों को सूचित कर सकता है. ऐसे में लोगों की पूर्ण रूप से सहायता की जाएगी और जो लोग अवैध वसूली कर रहे हैं, उनके खिलाफ सरकार की ओर से सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.