ETV Bharat / city

नगर निगम चुनाव: चुनाव प्रशिक्षणों में गैरहाजिर रहने वाले कार्मिकों पर होगी सख्त कार्रवाई - local body election in jaipur

राजधानी में जयपुर हेरिटेज और जयपुर ग्रेटर नगर निगम में चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. राजनीतिक दलों में भी चुनाव को लेकर हलचल बढ़ गई है. वहीं अब जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदेश जारी किया है कि चुनाव प्रशिक्षणों में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

rajasthan latest hindi news, राजस्थान हिंदी न्यूज
चुनाव प्रशिक्षणों में गैरहाजिर रहने वाले कार्मिकों पर होगी सख्त कार्रवाई
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 10:23 AM IST

जयपुर: जयपुर नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर के आम चुनाव होने जाने जा रहे हैं. जिसके तहत जयपुर शहर और उपखण्ड स्तर पर दिए जा रहे चुनाव प्रशिक्षणों में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. यह निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) और कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों के साथ नगर निगम चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक में दिए.

नेहरा ने सिफारिश करवाकर चुनाव ड्यूटी कटवाने का प्रयास करने वाले कार्मिकों को भी चेताया है. उन्होंने कहा कि कोविड के कारण बूथों की संख्या दोगुनी से अधिक हो जाने के कारण जयपुर नगर निगम के चुनाव व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराए जाने के लिए पर्याप्त कार्मिकों की आवश्यकता है. लेकिन बडे़ खेद का विषय है कि इस संवैधानिक दायित्व और आवश्यकता के समय भी कई कार्मिक चुनाव प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे हैं. ऐसे सभी कार्मिकों को अंतिम अवसर देते हुए विशेष प्रशिक्षण में शामिल होने के निर्देश दिए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थितियों के कारण चुनाव ड्यूटी से असमर्थ कार्मिकों के मामले में नियमानुसार राहत दी जा रही है. लेकिन अकारण या बिना पर्याप्त कारण के चुनाव ड्यूटी निरस्त कराने के लिए आवेदन जिला कलेक्ट्रेट पहुंच रहे हैं. ऐसे कार्मिक भी कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

पढे़ें : जयपुर के सभी 250 वार्डों में प्रत्याशी उतारेगी आम आदमी पार्टी, निगम चुनाव को लेकर घोषणा पत्र भी किया जारी

नेहरा ने मुख्यालय पर विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठों में भी अतिरिक्त नियोजित व्यक्तियों की सूचना संकलित कर उन्हें मतदान दलों में लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. प्रकोष्ठों में ड्यूटी लगने के बावजूद अनुपस्थित कार्मिकों को भी मतदान दलों में लगाने और एक हजार महिला कार्मिकों को भी चुनाव प्रशिक्षण दिलाए जाने के निर्देश दिए.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को 19 अक्टूबर को बड़ी संख्या में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाने की संभावना को देखते हुए इसकी तैयारी रखने के निर्देश दिए. उन्होंने विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारियों को सौंपे गए दायित्वों की प्रगति एवं तैयारियों की समीक्षा की.

जयपुर: जयपुर नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर के आम चुनाव होने जाने जा रहे हैं. जिसके तहत जयपुर शहर और उपखण्ड स्तर पर दिए जा रहे चुनाव प्रशिक्षणों में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. यह निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) और कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों के साथ नगर निगम चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक में दिए.

नेहरा ने सिफारिश करवाकर चुनाव ड्यूटी कटवाने का प्रयास करने वाले कार्मिकों को भी चेताया है. उन्होंने कहा कि कोविड के कारण बूथों की संख्या दोगुनी से अधिक हो जाने के कारण जयपुर नगर निगम के चुनाव व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराए जाने के लिए पर्याप्त कार्मिकों की आवश्यकता है. लेकिन बडे़ खेद का विषय है कि इस संवैधानिक दायित्व और आवश्यकता के समय भी कई कार्मिक चुनाव प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे हैं. ऐसे सभी कार्मिकों को अंतिम अवसर देते हुए विशेष प्रशिक्षण में शामिल होने के निर्देश दिए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थितियों के कारण चुनाव ड्यूटी से असमर्थ कार्मिकों के मामले में नियमानुसार राहत दी जा रही है. लेकिन अकारण या बिना पर्याप्त कारण के चुनाव ड्यूटी निरस्त कराने के लिए आवेदन जिला कलेक्ट्रेट पहुंच रहे हैं. ऐसे कार्मिक भी कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

पढे़ें : जयपुर के सभी 250 वार्डों में प्रत्याशी उतारेगी आम आदमी पार्टी, निगम चुनाव को लेकर घोषणा पत्र भी किया जारी

नेहरा ने मुख्यालय पर विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठों में भी अतिरिक्त नियोजित व्यक्तियों की सूचना संकलित कर उन्हें मतदान दलों में लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. प्रकोष्ठों में ड्यूटी लगने के बावजूद अनुपस्थित कार्मिकों को भी मतदान दलों में लगाने और एक हजार महिला कार्मिकों को भी चुनाव प्रशिक्षण दिलाए जाने के निर्देश दिए.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को 19 अक्टूबर को बड़ी संख्या में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाने की संभावना को देखते हुए इसकी तैयारी रखने के निर्देश दिए. उन्होंने विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारियों को सौंपे गए दायित्वों की प्रगति एवं तैयारियों की समीक्षा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.