सोनीपत/जयपुर: उत्तर भारत का मोस्ट वांटेड व हरियाणा पुलिस की कस्टड़ी से 2 फरवरी 2020 को फिल्मी अंदाज में फरार हुआ अपराधी संदीप उर्फ काला जठेड़ी अब एक बार फिर सुर्खियों में है, और अबकी बार उसका संबंध सागर हत्याकांड से जुड़ रहे हैं. वो हत्याकांड जिसके आरोप में ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हैं.
विदेश में बैठकर चला रहा लॉरेन्स बिश्नोई गैंग को
हरियाणा पुलिस के अनुसार संदीप उर्फ काला जठेड़ी विदेश से अब कुख्यात गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई गैंग को ऑपरेट कर रहा है. काला जठेड़ी पर 13 हत्या, 4 हत्या प्रयास समेत 31 संगीन अपराध करने के आरोप हैं. हरियाणा पुलिस ने उस पर 7 लाख रुपये का ईनाम रख हुआ है.
यहां आपको बता दें पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई पिछले कुछ सालों से राजस्थान की भरतपुर की सेवर और अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद था. लेकिन बीते ही दिनों दिल्ली पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था. अब इसी गैंग के कुख्यात अपराधी संदीप उर्फ काला जठेड़ी के तार छत्रसाल स्टेडियम में हुए सागर धनखड़ हत्याकांड से जुड़ रहे हैं.
पढ़ेंः साइबर अपराधियों की मदद कर रहा था डाकिया, राजस्थान से हुआ गिरफ्तार
2009 में रखा था अपराध की दुनिया में कदम
सोनीपत के एक साधारण परिवार से तालुकात रखने वाला तीन भाइयों में सबसे बड़ा भाई संदीप उर्फ काला जठेड़ी ने 2009 में पहली बार अपराध की दुनिया में कदम रखा था. रोहतक में एक शख्स की हत्या को अंजाम देकर उसने अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह बनने की राह चुन ली और फिर उसने एक के बाद एक 13 हत्या की वारदातों को अंजाम दे डाला.
लॉरेन्स बिश्नोई गैंग में भर्ती किए कई लड़के
पुलिस सूत्रों के अनुसार काला जठेड़ी की मुलाकात लॉरेन्स बिश्नोई गैंग को हरियाणा में ऑपरेट करने वाले कुख्यात बदमाश संपत नेहरा से हुई. उसके बाद उसने लॉरेन्स बिश्नोई गैंग में सोनीपत के ही रहने वाले राजू बसोदी व अक्षय पलड़ा के साथ-साथ कई कुख्यात बदमाशों की एंट्री उत्तर भारत के सबसे बड़े गिरोह में करवाई.
गिरफ्तार होने पर गैंग हुआ था कमजोर
उसके बाद दिल्ली एनसीआर में दहशत फैला कर बड़े-बड़े उद्योगपतियों से वसूली करने का जिम्मा काला जठेड़ी ने बखूबी निभाया, लेकिन इसी बीच हरियाणा एसटीएफ ने थाईलैंड से इस गैंग के मुख्य शूटर राजू बसोदी को गिरफ्तार कर लिया तो इनके गैंग की मजबूती दिल्ली एनसीआर में खत्म होने लगी. काला जठेड़ी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
पढ़ेंः अजमेर में ब्लैक फंगस की दवा के नाम पर 3 लाख रुपए की ठगी
साथियों ने पुलिस कस्टडी से भगाया
हालांकि गैंग के साथियों ने फरीदाबाद पुलिस की कस्टडी से काला जठेड़ी को फरार करा दिया था. पुलिस के आला अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि काला जठेड़ी भी राजू बसोदी की तरह नेपाल के रास्ते बैंकाक भाग गया. वहीं से अब वो दिल्ली एनसीआर में आपने गुर्गों की मदद से दहशत फैलाने का काम कर रहा है.
संदीप उर्फ काला जठेड़ी की अपराध की दुनिया की जानकारी देते हुए हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात डॉक्टर रविंद्र ने जानकारी देते हुए कहा कि काला जठेड़ी पर हरियाणा में 13 हत्या व 4 हत्या प्रयास समेत 31 संगीन मामले दर्ज हैं.
दो जिलों की पुलिस ने रखा है ईनाम
इस पर फरीदाबाद पुलिस ने 5 लाख और गुरुग्राम एसटीएफ ने 2 लाख रुपये का ईनाम रख रखा है. इसी के साथ-साथ उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. अभी हमारे पास जानकारी ये आ रही है कि ये विदेश में बैठकर गैंग ऑपरेट कर रहा है. वहीं अब काला जठेड़ी के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मकोका के तहत एफआईआर दर्ज की है.