ETV Bharat / city

Stone Pelting on Excise Squad : आबकारी दस्ते पर शराब माफियाओं ने किया पथराव, 6 पुलिसकर्मी घायल

जयपुर में सोमवार देर रात शराब माफियाओं ने आबकारी दस्ते पर पथराव (Stone Pelting on Excise Squad) कर दिया. घटना में सब इंस्पेक्टर सहित 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Stone Pelting on Excise Squad
Stone Pelting on Excise Squad
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 12:51 PM IST

जयपुर. प्रदेश में शराब माफियाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है. राजधानी जयपुर के जमवारामगढ़ में शराब माफियाओं ने आबकारी दस्ते पर हमला (Stone Pelting on Excise Squad) कर दिया. घटना बीती देर रात की बताई जा रही है. अवैध शराब की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची थी. इस दौरान शराब माफियाओं ने आबकारी विभाग की टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस ने बचाव के लिए दो हवाई फायरिंग भी की. घटना में सब इंस्पेक्टर समेत करीब 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिसके बाद रायसर थाना, जमवारामगढ़ थाना, चंदवाजी थाना और आंधी थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा.

पुलिस ने मौके से करीब 240 पेटी अवैध शराब की जब्त की है. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग को अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिली थी. सूचना पर आबकारी विभाग की टीम जमवारामगढ़ के धुलारावजी गांव में पहुंची. सोमवार देर रात शराब माफियाओं ने आबकारी विभाग की टीम को घेर लिया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके बाद शराब माफियाओं ने आबकारी विभाग की टीम पर पथराव कर दिया. साथ ही शराब माफियाओं ने पुलिस पर भी धावा बोल दिया. इस दौरान पुलिस ने बचाव में हवाई फायरिंग की.

पढ़ें- बजरी सप्लाई का युवक ने किया विरोध, माफियाओं ने चढ़ाया ट्रैक्टर हुई मौत...लोगों ने किया थाने का घेराव

घटना की सूचना मिलते ही जमवारामगढ़ डीएसपी शिव भारद्वाज भी मौके पर पहुंचे. पुलिस की हवाई फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. हालांकि, पुलिस ने एक बदमाश को मौके पर दबोच लिया. पुलिस ने मौके से 240 कार्टन अवैध शराब बरामद की है और फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है. पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

जयपुर. प्रदेश में शराब माफियाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है. राजधानी जयपुर के जमवारामगढ़ में शराब माफियाओं ने आबकारी दस्ते पर हमला (Stone Pelting on Excise Squad) कर दिया. घटना बीती देर रात की बताई जा रही है. अवैध शराब की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची थी. इस दौरान शराब माफियाओं ने आबकारी विभाग की टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस ने बचाव के लिए दो हवाई फायरिंग भी की. घटना में सब इंस्पेक्टर समेत करीब 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिसके बाद रायसर थाना, जमवारामगढ़ थाना, चंदवाजी थाना और आंधी थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा.

पुलिस ने मौके से करीब 240 पेटी अवैध शराब की जब्त की है. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग को अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिली थी. सूचना पर आबकारी विभाग की टीम जमवारामगढ़ के धुलारावजी गांव में पहुंची. सोमवार देर रात शराब माफियाओं ने आबकारी विभाग की टीम को घेर लिया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके बाद शराब माफियाओं ने आबकारी विभाग की टीम पर पथराव कर दिया. साथ ही शराब माफियाओं ने पुलिस पर भी धावा बोल दिया. इस दौरान पुलिस ने बचाव में हवाई फायरिंग की.

पढ़ें- बजरी सप्लाई का युवक ने किया विरोध, माफियाओं ने चढ़ाया ट्रैक्टर हुई मौत...लोगों ने किया थाने का घेराव

घटना की सूचना मिलते ही जमवारामगढ़ डीएसपी शिव भारद्वाज भी मौके पर पहुंचे. पुलिस की हवाई फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. हालांकि, पुलिस ने एक बदमाश को मौके पर दबोच लिया. पुलिस ने मौके से 240 कार्टन अवैध शराब बरामद की है और फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है. पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.