जयपुर. राजधानी के सांगानेर थाना इलाके में एक ऐसा वाक्या घटित हुआ है, जिसने इंसानियत को शर्मसार किया है. दरअसल मंगलवार रात को बाइक से घर जा रहे एक व्यक्ति की अचानक तबीयत खराब हो गई और बेचैनी महसूस होने पर उसने अपनी बाइक को सांगानेर चौराहे पर किनारे रोका और बाइक का सहारा लेकर बैठ गया. इस दौरान एक पावर बाइक पर सवार होकर तीन युवक वहां पर आए और उन्होंने बीमार व्यक्ति का पर्स, मोबाइल और बाइक चुरा ली. बदमाशों की यह तमाम करतूत घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
दरअसल सांगानेर निवासी दिलीप मंगलवार रात को महेश नगर से 10 बजे बाइक पर सवार होकर अपने घर के लिए निकले, तभी सांगानेर चौराहे पर तबीयत खराब होने लगी. इस पर दिलीप ने अपनी बाइक को चौराहे से किनारे खड़ा कर दिया और बाइक का सहारा लेकर बैठ गए और इसी दौरान वह बेहोश हो गए. रात 1:30 बजे करीब जब उन्हें होश आया, तो देखा कि वह दीवार के सहारे बैठे हुए हैं और उनकी बाइक गायब है. जब उन्होंने खुद को संभाला तो पाया कि उनका पर्स और मोबाइल भी चोरी हो चुके हैं. इस पर दिलीप ने सांगानेर थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई है.
यह भी पढ़ें- दौसा घूसकांड प्रकरण: ACB के शिकंजे में आए IPS मनीष अग्रवाल का विवादों से है पुराना नाता
पुलिस ने भी मामला दर्ज कर इतिश्री कर ली और घटनास्थल पर जाने की जहमत तक नहीं उठाई. पीड़ित ने अपने स्तर पर सांगानेर चौराहे के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो पावर बाइक सवार तीन युवक पर्स, मोबाइल और बाइक चुराते हुए दिखाई दिए हैं. पीड़ित ने अपने स्तर पर ही सीसीटीवी फुटेज लाकर पुलिस को सौंप दी, लेकिन इसके बावजूद भी प्रकरण में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.