जयपुर. जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव के बाद प्रदेश में 21 जिलों के जिला प्रमुख और 222 प्रधान चुने जा चुके हैं. नतीजों के लिहाज से यह चुनाव कांग्रेस पार्टी के लिए निराशाजनक रहा है. अभी कांग्रेस के मंत्री और नेता इन चुनाव की निराशा से उबरे भी नहीं है कि आज फिर 12 जिलों की 50 निकायों में मतदान जारी है. शुक्रवार को हो रहे चुनाव में पांच मंत्रियों और 22 कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में चुनाव है.
इन मंत्रियों के क्षेत्र में है चुनाव
- जोबनेर नगर पालिका- कृषि मंत्री, लालचंद कटारिया
- कोटपूतली नगर पालिका- मंत्री, राजेंद्र यादव
- लालसोट नगर पालिका- उद्योग मंत्री, परसादी लाल मीणा
- अंता नगर परिषद- खान मंत्री, प्रमोद जैन भाया
- वैर नगर पालिका- मंत्री, भजन लाल जाटव
- अलवर- श्रम मंत्री, टीकाराम जूली
कांग्रेस के इन 25 विधायकों के क्षेत्र में भी है चुनाव
छह मंत्रियों के साथ ही नगर पालिका और नगर परिषद चुनाव में 25 विधायकों की साख भी दांव पर लगी हुई है. इनमें अलवर से विधायक बाबूलाल कठूमर, दीपचंद खेरिया, जोहरी लाल मीणा, साफिया जुबेर और संदीप कुमार हैं. वहीं बारां के अटरू से पानाचंद मेघवाल आते हैं. इसी तरीके से भरतपुर में अमर सिंह जाटव बयाना से, डीग और कुम्हेर से विश्वेंद्र सिंह, कामा से जाहिदा, नदबई से जोगिंदर अवाना और नगर से वाजिब अली विधायक हैं. धौलपुर में गिर्राज मलिंगा बाड़ी और रोहित बोहरा के राजाखेड़ा क्षेत्र में चुनाव है. इसी तरीके से दौसा से मुरारी लाल मीणा और बांदीकुई से जीआर खटाना के क्षेत्र में चुनाव है तो वहीं श्रीगंगानगर के करणपुर से गुरमीत सिंह कुन्नर और सादुलशहर से जगदीश चंद्र विधायक हैं.
यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव 2020 : राजस्थान के 12 जिलों के 50 शहरी निकायों में चुनाव, मतदान प्रक्रिया जारी
इसी तरीके से जयपुर की बात की जाए तो जयपुर के चाकसू से वेद सोलंकी, विराट नगर से इंद्राज गुर्जर, बगरू से गंगा देवी विधायक हैं. वहीं जोधपुर के बिलाड़ा से कांग्रेस के विधायक हीराराम की साख दांव पर लगी है. सवाई माधोपुर से दानिश अबरार, करोली से लाखन मीणा, टोडाभीम से पृथ्वीराज मीणा और भरोसी लाल जाटव हिंडौन विधायक है. इस तरह से कुल मिलाकर 25 कांग्रेस विधायक और छह मंत्रियों की साख दांव पर लगी हुई है.
मतदान हुआ शुरू
प्रदेश में जयपुर सहित 12 जिलों की 50 निकायों में शहरी सरकार चुनने के लिए मतदान सुबह 8 बजे से जारी है. 50 निकायों में 43 नगर पालिका और सात नगर परिषद के 1 हजार 775 वार्डों में मतदान हो रहा है, जिसमें 7 हजार 249 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. जयपुर की बात की जाए तो जयपुर जिले की 10 नगर पालिका में सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. कोटपूतली, विराट नगर, शाहपुरा, चाकसू, बगरू, किशनगढ़-रेनवाल, सांभर फुलेरा, जोबनेर और चौमूं नगरपालिका क्षेत्रों के 320 वार्डों के लिए 1 हजार 205 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जयपुर में 2 लाख 33 हजार 499 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.